ETV Bharat / sports

गोल्फ : अगस्ता मास्टर्स में मौजूदा विजेता वुड्स की मजबूत शुरुआत - tiger woods news

मेजर टूर्नामेंट्स के बीते 106 राउंड में ये वुड्स का पहला बोगी फ्री राउंड रहा. साथ ही ये अगस्ता नेशनल में 2008 के बाद से उनका पहला बोगी फ्री राउंड हरा.

Golf: tiger Woods started strong in Augusta masters
Golf: tiger Woods started strong in Augusta masters
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 4:57 PM IST

लंदन: मौजूदा विजेता टाइगर वुड्स ने अगस्ता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन चार अंडर 68 का स्कोर दिया है. वो 65 का स्कोर करने वाले पॉल कासे से तीन शॉट पीछे हैं. कासे ने दिन का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया.

ये भी पढ़े- Golf: करणदीप ने चार शॉट की बढ़त बनाई

वुड्स ने पार स्कोर के साथ शुरुआत की लेकिन फिर बारिश ने गुरुवार को तीन घंटे का खेल रोक दिया. मेजर टूर्नामेंट्स के बीते 106 राउंड में ये वुड्स का पहला बोगी फ्री राउंड रहा. साथ ही ये अगस्ता नेशनल में 2008 के बाद से उनका पहला बोगी फ्री राउंड हरा.

Golf: tiger Woods started strong in Augusta masters
टाइगर वुड्स

पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट ने वुड्स के हवाले से लिखा है, "हां, मैंने अच्छा किया है. मैंने अच्छे पुट लगाए. मुझे लगता है कि मैंने जो एक खराब शॉट खेला वो आठवें होल पर था. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं कुछ और अच्छे पुट लगा सकता था."

ये भी पढ़े:PGTI प्लेयर्स चैंपियनशिप में करणदीप कोचर ने बनाई बढ़त

कासे ने सात अंडर 65 का स्कोर किया. वो राउंड की शुरुआत करने वाले थे लेकिन बारिश ने तीन घंटे की देरी कर दी, लेकिन बारिश के बाद उन्होंने पूरे 18 होल खेले.

लंदन: मौजूदा विजेता टाइगर वुड्स ने अगस्ता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन चार अंडर 68 का स्कोर दिया है. वो 65 का स्कोर करने वाले पॉल कासे से तीन शॉट पीछे हैं. कासे ने दिन का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया.

ये भी पढ़े- Golf: करणदीप ने चार शॉट की बढ़त बनाई

वुड्स ने पार स्कोर के साथ शुरुआत की लेकिन फिर बारिश ने गुरुवार को तीन घंटे का खेल रोक दिया. मेजर टूर्नामेंट्स के बीते 106 राउंड में ये वुड्स का पहला बोगी फ्री राउंड रहा. साथ ही ये अगस्ता नेशनल में 2008 के बाद से उनका पहला बोगी फ्री राउंड हरा.

Golf: tiger Woods started strong in Augusta masters
टाइगर वुड्स

पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट ने वुड्स के हवाले से लिखा है, "हां, मैंने अच्छा किया है. मैंने अच्छे पुट लगाए. मुझे लगता है कि मैंने जो एक खराब शॉट खेला वो आठवें होल पर था. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं कुछ और अच्छे पुट लगा सकता था."

ये भी पढ़े:PGTI प्लेयर्स चैंपियनशिप में करणदीप कोचर ने बनाई बढ़त

कासे ने सात अंडर 65 का स्कोर किया. वो राउंड की शुरुआत करने वाले थे लेकिन बारिश ने तीन घंटे की देरी कर दी, लेकिन बारिश के बाद उन्होंने पूरे 18 होल खेले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.