कौक्लिया (साइप्रस) : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया गुरुवार से यहां पहली बार खेले जा रहे एफ्रोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन में चुनौती पेश करेंगे.
स्कॉटिश ओपन से खेल में वापसी करने वाले चौरसिया पिछले सप्ताह इटैलियन ओपन में कट हासिल करने से चूक गए थे.
ये भी पढ़े- कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुई बोस्टन मैराथन
कोविड-19 महामारी के दौरान खेल के फिर से शुरू होने के बाद शुभंकर यूरोपीय टूर पर काफी व्यस्त रहे है. उन्होंने सत्र के दूसरे टूर्नामेंट हीरो ओपन (ब्रिटेन) से वापसी करने के बाद कुल 11 टूर्नामेंटों में भाग लिया है.
वह पिछले सप्ताह विश्राम करने के बाद फिर मैदान में उतरने को तैयार शुभंकर ने कहा, "मुझे थकावट महसूस नहीं हो रही है. मुझे जितना मौका मिल रहा है उतना खेल कर खुश हूं. मैंने लॉकडाउन के दौरान भी ऐसा ही करने की कोशिश की. मुझे हालांकि उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले है."
पिछले 11 टूर्नामेंटों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 37वां स्थान रहा है. चौरसिया कोरोना वायरस महामारी के दौरान यात्रा प्रतिबंधों और फिर इस बीमारी की चपेट में आने के कारण भारत में थे और यूरोपीय टूर के शुरूआती मुकाबलों में भाग नहीं ले पाए.
उन्होंने कहा, "मैंने जितना भी देखा है, यह सबसे खूबसूरत गोल्फ कोर्सों में से एक है. यह पहाड़ी कोर्स है और यहां आपको सटीक शॉट लगाने होंगे."