नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला धावक हिमा दास ने बाढ़ की चपेट में आए अपने प्रदेश असम को बचाने के लिए लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील की है.
हिमा ने ट्वीट किया,"हमारे प्रदेश असम में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है. 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं. इसलिए मैं बड़े कॉरपोरेट घरानों और लोगों से ये अपील करना चाहती हूं कि वो हमारे राज्य की इस मुश्किल स्थिति में मदद करें."
हिमा ने बताया कि उन्होंने खुद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है. खबरों के मुताबिक, हिमा अपनी आधी तनख्वाह राहत कोष में दी है.
असम में बाढ़ और लैंडस्लाइड से तकरीबन 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लाख लोग इससे प्रभावित हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी के मुताबिक 4,175 गांव के 46,28 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.