ETV Bharat / sports

एंटेटोकोनम्पो की बदौलत बक्स ने जीता एनबीए चैंपियनशिप

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 7:56 AM IST

ग्रीस के इस दिग्गज खिलाड़ी चैंपियनशिप हासिल करने के लिहाज से सबसे अहम मैच में वह सब किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं. एंटेटोकोनम्पो ने सही मायने में दिखाया क वह क्या करने में सक्षम है और इसी के दम पर उन्होंने बिल रसेल फाइनल एमवीपी खिताब अर्जित किया.

Giannis Antetokounmpo 50 ends Bucks' 50-year wait for an NBA Championship
Giannis Antetokounmpo 50 ends Bucks' 50-year wait for an NBA Championship

न्यूयॉर्क: गियानिस एंटेटोकोनम्पो की बदौलत बक्स ने 50 साल में पहली बार एनबीए चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. एंटेटोकोनम्पो ने पिछले साल दिसंबर में मिल्वौकी बक्स के साथ अपने करार में बहुवर्षीय विस्तार के बाद कहा था, "आइए इन वर्षों को उपयोगी बनाएं. शो चलता रहेगा, चलो इसे (एनबीए खिताब) हासिल करते हैं."

इसके बाद जुलाई 2021 आया जब एंटेटोकोनम्पो ने जो कहा था, उसे पूरा किया और बक्स को 50 साल में पहली बार एनबीए चैम्पियन बनाकर दम लिया. एंटेटोकोनम्पो ने अपनी टीम के खिताब दिलाने के सफर में 50 अंक हासिल किए, जिनमें 14-रिबाउंड और पांच-ब्लॉक्स गेम शामिल हैं. ये एंटेटोकोनम्पो का ही कमाल है कि बक्स ने गेम 6 में फीनिक्स सन्स को 105-98 से हराकर पहली बार एनबीए चैम्पियन का ताज पहना.

ग्रीस के इस दिग्गज खिलाड़ी चैंपियनशिप हासिल करने के लिहाज से सबसे अहम मैच में वह सब किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं. एंटेटोकोनम्पो ने सही मायने में दिखाया क वह क्या करने में सक्षम है और इसी के दम पर उन्होंने बिल रसेल फाइनल एमवीपी खिताब अर्जित किया.

वो फाइनल्स के इतिहास में 50-पॉइंट, 10-रिबाउंड और 5-ब्लॉक परफार्मेंस करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही वो एनबीए फाइनल्स गेम में 50-अंक प्राप्त करने वाले लेब्रोन जेम्स, रिक बैरी, जेरी वेस्ट, माइकल जॉर्डन, एल्गिन बायलर और बॉब पेटिट के क्लब में भी शामिल हो गए. वह और पेटिट केवल दो एसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियनशिप हासिल करने वाले गेम में 50-अंक जुटाए हैं.

ये एक ऐसा दिन था जब एंटेटोकोनम्पो ने कोई गलती नही की और फ्री फ्लो थ्रो लाइन से अपने 19 प्रयासों में से 17 में अंक हासिल किए. ये वो कला है जिसके लिए वो दुनिया भर में मशहूर हैं. खेल में जब 20 सेकंड से भी कम समय बचा था, डियर डिस्ट्रिक्ट के इस चहेते बेटे ने अपनी टीम को चैम्पियन बनाकर उसका 50 साल का इंतजार खत्म किया और घेरलू प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस के ड्रॉ घोषित

ये एकतरफा मुकाबला नहीं था. अंतिम क्वार्टर तक मुकाबले के जाने से पहले दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई. बक्स ने चौथे क्वार्टर में 28-21 के स्कोर के साथ सन्स को दोयम साबित किया. बक्स के चार अन्य खिलाड़ियों ने दोहरे अंक जुटाए. इनमें ख्रीस मिडलटन ने 17, ज्यू हॉलिडे ने 12 प्वाइंट और 11 एसिस्ट, और बॉबी पोर्टिस ने 16 अंक हासिल किए. सन्स के लिए क्रिस पॉल ने 26 अंक बनाए. इसके अलावा जे क्राउडर ने 15, जबकि डेविन बुकर ने 19 अंक जुटाए.

कोच माइक बुडेनहोल्जर ने टीम के ऐतिहासिक जीत का श्रेय एंटेटोकोनम्पो और ख्रीस मिडलटन को दिया. कोच ने कहा, मैं हर दिन जियानिस के साथ काम करते हुए खुद को धन्य महसूस करता हूं. वह एक बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के साथ-साथ अद्भुत इंसान भी हैं. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है. उनका नेतृत्व, ख्रीस का नेतृत्व, उन्होंने इसे बनाया है.

फाइनल्स एमवीपी का नया ताज पहनने वाले एंटेटोकोनम्पो ने 2013 से ही अपनी टीम के साथी मिडलटन के बारे कहा, "ख्रीस, हमने कर दिखाया."

एंटेटोकोनम्पो ने कहा, ये आदमी वास्तव में नहीं जानता कि उसने मुझे कितना प्रेरित किया है. वह मुझे हर दिन महान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. मुझे खुशी है कि मैं इस आदमी के साथ खेलता हूं. मैं उसके साथ, अपनी टीम के लिए खिताब जीतकर खुश हूं और साथ ही साथ मैं अपने शहर के लिए ऐसा करके खुश हूं.

द सन्स ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरूआत की. हालांकि, बक्स ने चार स्ट्रेट हासिल किए और सन्स को एनबीए चैम्पियनशिप के लिए अपनी खोज को आगे भी जारी रखने पर मजबूर कर दिया.

न्यूयॉर्क: गियानिस एंटेटोकोनम्पो की बदौलत बक्स ने 50 साल में पहली बार एनबीए चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. एंटेटोकोनम्पो ने पिछले साल दिसंबर में मिल्वौकी बक्स के साथ अपने करार में बहुवर्षीय विस्तार के बाद कहा था, "आइए इन वर्षों को उपयोगी बनाएं. शो चलता रहेगा, चलो इसे (एनबीए खिताब) हासिल करते हैं."

इसके बाद जुलाई 2021 आया जब एंटेटोकोनम्पो ने जो कहा था, उसे पूरा किया और बक्स को 50 साल में पहली बार एनबीए चैम्पियन बनाकर दम लिया. एंटेटोकोनम्पो ने अपनी टीम के खिताब दिलाने के सफर में 50 अंक हासिल किए, जिनमें 14-रिबाउंड और पांच-ब्लॉक्स गेम शामिल हैं. ये एंटेटोकोनम्पो का ही कमाल है कि बक्स ने गेम 6 में फीनिक्स सन्स को 105-98 से हराकर पहली बार एनबीए चैम्पियन का ताज पहना.

ग्रीस के इस दिग्गज खिलाड़ी चैंपियनशिप हासिल करने के लिहाज से सबसे अहम मैच में वह सब किया, जिसके लिए वो मशहूर हैं. एंटेटोकोनम्पो ने सही मायने में दिखाया क वह क्या करने में सक्षम है और इसी के दम पर उन्होंने बिल रसेल फाइनल एमवीपी खिताब अर्जित किया.

वो फाइनल्स के इतिहास में 50-पॉइंट, 10-रिबाउंड और 5-ब्लॉक परफार्मेंस करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही वो एनबीए फाइनल्स गेम में 50-अंक प्राप्त करने वाले लेब्रोन जेम्स, रिक बैरी, जेरी वेस्ट, माइकल जॉर्डन, एल्गिन बायलर और बॉब पेटिट के क्लब में भी शामिल हो गए. वह और पेटिट केवल दो एसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियनशिप हासिल करने वाले गेम में 50-अंक जुटाए हैं.

ये एक ऐसा दिन था जब एंटेटोकोनम्पो ने कोई गलती नही की और फ्री फ्लो थ्रो लाइन से अपने 19 प्रयासों में से 17 में अंक हासिल किए. ये वो कला है जिसके लिए वो दुनिया भर में मशहूर हैं. खेल में जब 20 सेकंड से भी कम समय बचा था, डियर डिस्ट्रिक्ट के इस चहेते बेटे ने अपनी टीम को चैम्पियन बनाकर उसका 50 साल का इंतजार खत्म किया और घेरलू प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में भारतीय टेबल टेनिस के ड्रॉ घोषित

ये एकतरफा मुकाबला नहीं था. अंतिम क्वार्टर तक मुकाबले के जाने से पहले दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर हुई. बक्स ने चौथे क्वार्टर में 28-21 के स्कोर के साथ सन्स को दोयम साबित किया. बक्स के चार अन्य खिलाड़ियों ने दोहरे अंक जुटाए. इनमें ख्रीस मिडलटन ने 17, ज्यू हॉलिडे ने 12 प्वाइंट और 11 एसिस्ट, और बॉबी पोर्टिस ने 16 अंक हासिल किए. सन्स के लिए क्रिस पॉल ने 26 अंक बनाए. इसके अलावा जे क्राउडर ने 15, जबकि डेविन बुकर ने 19 अंक जुटाए.

कोच माइक बुडेनहोल्जर ने टीम के ऐतिहासिक जीत का श्रेय एंटेटोकोनम्पो और ख्रीस मिडलटन को दिया. कोच ने कहा, मैं हर दिन जियानिस के साथ काम करते हुए खुद को धन्य महसूस करता हूं. वह एक बेहतरीन बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के साथ-साथ अद्भुत इंसान भी हैं. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है. उनका नेतृत्व, ख्रीस का नेतृत्व, उन्होंने इसे बनाया है.

फाइनल्स एमवीपी का नया ताज पहनने वाले एंटेटोकोनम्पो ने 2013 से ही अपनी टीम के साथी मिडलटन के बारे कहा, "ख्रीस, हमने कर दिखाया."

एंटेटोकोनम्पो ने कहा, ये आदमी वास्तव में नहीं जानता कि उसने मुझे कितना प्रेरित किया है. वह मुझे हर दिन महान बनने के लिए प्रेरित करते हैं. मुझे खुशी है कि मैं इस आदमी के साथ खेलता हूं. मैं उसके साथ, अपनी टीम के लिए खिताब जीतकर खुश हूं और साथ ही साथ मैं अपने शहर के लिए ऐसा करके खुश हूं.

द सन्स ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरूआत की. हालांकि, बक्स ने चार स्ट्रेट हासिल किए और सन्स को एनबीए चैम्पियनशिप के लिए अपनी खोज को आगे भी जारी रखने पर मजबूर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.