ETV Bharat / sports

स्पेन को फीफा वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

स्पेनिश फुटबॉलर और बार्सिलोना के डिफेंडर गेरार्ड पिक (Gerard Pique) ने संन्यास का एलान कर दिया है. इस स्टार फुटबॉलर ने ट्वीट किया कि शनिवार को अल्मेरिया के खिलाफ कैंप नोउ में मेरा आखिरी मैच होगा.

Gerard Pique retirement  Gerard Pique world cup 2010  Gerard Pique announced his retirement  Gerard Pique  वर्ल्ड कप  गेरार्ड पिक  गेरार्ड पिक संन्यास  गेरार्ड पिक का संन्यास से एलान
Gerard Pique
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: स्पेन के गेरार्ड पिक (Gerard Pique) ने फुटबॉल से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को समाप्त करने का समय आ गया है. 35 साल के गेरार्ड पिक ने कहा कि शनिवार को अल्मेरिया के खिलाफ कैंप नोउ में मेरा आखिरी मैच होगा. वह स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं.

रिटायरमेंट के दौनर गेरार्ड पिक ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की जिसमें वे कैटलन क्लब की जर्सी पहने स्टार खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ ले रहे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि एक छोटे बच्चे के रुप में शुरू हुई उनकी जर्नी को अब खत्म करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि अब मैं सुपर प्रशंसक बनने जा रहा हूं और टीम का समर्थन करूंगा. मैं देर-सबेर वापस जरूर आउंगा.

इस स्पेनिश स्टार ने अपने देश के लिए 2009 में डेब्यू किया था. गेरार्ड ने अपने इंटरनेशनल करियर में 102 मैच खेले. ओवरऑल फुटबॉल करियर की बात करें तो गेरार्ड ने अब तक 666 मैच खेले हैं. इस दौरान 58 गोल दागे और 16 असिस्ट किए.

गेरार्ड के नाम रिकॉर्ड
गेरार्ड ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए तीन चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं. इसके अलावा वह यूरो कप 2012 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे. गेरार्ड की मौजूदगी में 2010 में साउथ अफ्रीका में स्पेन ने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था. तब गेरार्ड ने टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. बार्सिलोना से पहले वह 2004 से 2008 तक इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा थे.

पॉप स्टार शकीरा से अलग हो चुके हैं गेरार्ड
गेरार्ड ने पॉप स्टार शकीरा से शादी की थी, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. जिनका नाम साशा और मिलान है.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फुटबॉल का महाकुंभ, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और स्टेडियम के बारें में

नई दिल्ली: स्पेन के गेरार्ड पिक (Gerard Pique) ने फुटबॉल से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा को समाप्त करने का समय आ गया है. 35 साल के गेरार्ड पिक ने कहा कि शनिवार को अल्मेरिया के खिलाफ कैंप नोउ में मेरा आखिरी मैच होगा. वह स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं.

रिटायरमेंट के दौनर गेरार्ड पिक ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की जिसमें वे कैटलन क्लब की जर्सी पहने स्टार खिलाड़ियों से ऑटोग्राफ ले रहे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि एक छोटे बच्चे के रुप में शुरू हुई उनकी जर्नी को अब खत्म करने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि अब मैं सुपर प्रशंसक बनने जा रहा हूं और टीम का समर्थन करूंगा. मैं देर-सबेर वापस जरूर आउंगा.

इस स्पेनिश स्टार ने अपने देश के लिए 2009 में डेब्यू किया था. गेरार्ड ने अपने इंटरनेशनल करियर में 102 मैच खेले. ओवरऑल फुटबॉल करियर की बात करें तो गेरार्ड ने अब तक 666 मैच खेले हैं. इस दौरान 58 गोल दागे और 16 असिस्ट किए.

गेरार्ड के नाम रिकॉर्ड
गेरार्ड ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए तीन चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं. इसके अलावा वह यूरो कप 2012 की विजेता टीम का भी हिस्सा रहे थे. गेरार्ड की मौजूदगी में 2010 में साउथ अफ्रीका में स्पेन ने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था. तब गेरार्ड ने टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. बार्सिलोना से पहले वह 2004 से 2008 तक इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा थे.

पॉप स्टार शकीरा से अलग हो चुके हैं गेरार्ड
गेरार्ड ने पॉप स्टार शकीरा से शादी की थी, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. जिनका नाम साशा और मिलान है.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: 20 नवंबर से शुरू हो रहा है फुटबॉल का महाकुंभ, जानें ग्रुप, फॉर्मेट और स्टेडियम के बारें में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.