मियामी: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के अंतिम दौर में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन (Magnus Carlsen) को 4-2 से हराया. प्रज्ञानानंद ने कार्लसन से लगातार तीन बाजियां जीतीं, जिनमें टाईब्रेक की दो बाजियां भी शामिल हैं. कार्लसन पर जीत के बावजूद भारत का यह 17 साल का खिलाड़ी अंतिम तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. नार्वे के कार्लसन ने सर्वाधिक अंक हासिल करके खिताब अपने नाम किया. उन्होंने कुल 16 अंक हासिल किए, जबकि प्रज्ञानानंद ने 15 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया.
-
Praggnanandhaa (@rpragchess) beats Magnus three times in-a-row, still @MagnusCarlsen wins @Meltwater @ChampChessTour @FTX_Official Crypto Cup 2022https://t.co/kz4WHfEXnn
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Praggnanandhaa (@rpragchess) beats Magnus three times in-a-row, still @MagnusCarlsen wins @Meltwater @ChampChessTour @FTX_Official Crypto Cup 2022https://t.co/kz4WHfEXnn
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 22, 2022Praggnanandhaa (@rpragchess) beats Magnus three times in-a-row, still @MagnusCarlsen wins @Meltwater @ChampChessTour @FTX_Official Crypto Cup 2022https://t.co/kz4WHfEXnn
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 22, 2022
कार्लसन ने मैच के बाद कहा, मैंने पूरे दिन खराब खेल दिखाया लेकिन आखिर में मैंने वह परिणाम हासिल किया जिसका मैं हकदार था. हारना कभी अच्छा नहीं होता, लेकिन यह उतना ही अच्छा समय है. अलीरेजा फिरोजा के भी 15 अंक रहे लेकिन उन्हें तीसरा स्थान मिला क्योंकि टूर्नामेंट में पूर्व में प्रज्ञानानंद ने उनको हराया था.
कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच पहली दो बाजियां ड्रॉ रहीं. नार्वे के खिलाड़ी ने तीसरी बाजी जीती लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और चौथी बाजी जीतकर मुकाबले को टाईब्रेकर तक खींच दिया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने टाईब्रेकर में दोनों बाजियां जीतकर कार्लसन को हैरानी में डाल दिया. प्रज्ञानानंद इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और इससे पहले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियन कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं. उन्होंने हाल में चेन्नई में समाप्त हुए शतरंज ओलंपियाड में भारत बी टीम को कांस्य पदक दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़ें: सीओए नहीं संभालेंगे आईओए का कामकाज, न्यायालय का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश बरकरार
प्रज्ञानानंद ने कहा कि 'मैं पिछले कुछ दिनों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था लेकिन कुल मिलाकर दूसरा स्थान अच्छा है.' इस भारतीय खिलाड़ी ने फिरोजा पर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने अनीश गिरी और लेवोन आरोनियन को भी हराया. अंतिम दौर के अन्य मुकाबलों में फिरोजा ने आरोनियन को 2.5-1.5 से, क्वांग लीम ले (चीन) ने हैंस नीमन को और पोलैंड के जान क्रिजस्टोफ ने अनीश गिरी को 2.5-0.5 से हराया.