एकातेरिनबर्ग (रूस): एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल (52 किग्रा) सहित चार भारतीय मुक्केबाजों ने जारी एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अपने पहले विश्च पदक की तलाश में लगे दूसरी सीड पंघल ने मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में तुर्की के बालुहान सीफसी को को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारतीय खिलाड़ी मुकाबले में शुरूआत से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी नजर आए और 30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीत दर्ज की.
पंघल ने इस जीत के बाद कहा,"ये जीत मेरे और मेरे देशवासियों के लिए अच्छी बात है. उन सभी को धन्यवाद जो मेरा समर्थन कर रहे हैं. मैं जो रणनीति बनाई थी, उसी हिसाब से मैं खेला. आगे भी जैसा भी मुक्केबाज होगा, उसके खिलाफ उसी तरह की रणनीति बनाएंगे. और आखिरी में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देना चाहता हूं."
-
🇮🇳💯
— Boxing Federation (@BFI_official) September 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
5th seeded, #KavinderBisht makes it 4/4 for India. Displaying a feisty fight against Khataev.A of Finland, Kavinder won the bout 3⃣-2⃣ in a split verdict to make it a consecutive 2nd quarter-final appearance at #AIBAWorldBoxingChampionships.
Kudos Champ!#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/y6pbn7zCme
">🇮🇳💯
— Boxing Federation (@BFI_official) September 17, 2019
5th seeded, #KavinderBisht makes it 4/4 for India. Displaying a feisty fight against Khataev.A of Finland, Kavinder won the bout 3⃣-2⃣ in a split verdict to make it a consecutive 2nd quarter-final appearance at #AIBAWorldBoxingChampionships.
Kudos Champ!#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/y6pbn7zCme🇮🇳💯
— Boxing Federation (@BFI_official) September 17, 2019
5th seeded, #KavinderBisht makes it 4/4 for India. Displaying a feisty fight against Khataev.A of Finland, Kavinder won the bout 3⃣-2⃣ in a split verdict to make it a consecutive 2nd quarter-final appearance at #AIBAWorldBoxingChampionships.
Kudos Champ!#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/y6pbn7zCme
पंघल के बाद मनीष कौशिक (63 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय रहे.
मनीष ने बड़ा उलटफेटर करते हुए पिछले साल हुए एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और चौथी सीड मंगोलिया के बातारसुख चिनजोरिंग को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
क्वार्टर फाइनल में मनीष का सामना ब्राजील के वेंडरसन डी ओलिवीरा से होगा.
मनीष ने मैच के बाद कहा,"ये वास्तव में एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता के खिलाफ अच्छा मुकाबला था. मैंने अपने कोचों के साथ बैठकर उनके खिलाफ एक रणनीति तैयार की और मैं पूरी रणनीति के साथ खेला."
संजीत (91 किग्रा) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. संजीत ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड उज्बेकिस्तान के संजर तुरसुनोव को 4-1 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया.
पहली बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहे संजीत ने का तुरसुनोव के खिलाफ ये लगातार दूसरी जीत है. उन्होंने इससे पहले 2018 के इंडिया ओपन में भी तुरसुनोव को हराया था.
संजीत ने इस जीत के बाद कहा,"मेरा मुकाबला उज्बेकिस्तान से वर्ल्ड नंबर दो के खिलाफ था. मैं उन्हें पहले भी हरा चुका हूं, इसलिए मैं मुकाबले को लेकर आश्वस्त था."
क्वार्टर फाइनल में संजीत का सामना सातवीं सीड और इस साल के पैन अमेरिकी खेलों के रजत पदक विजेता इक्वाडोर के जूलियो सेसर टोरेस कैस्टिलो से होगा.
इन तीन मुक्केबाजों के अलावा एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.
पांचवीं सीड कविंदर ने फिनलैंड के अर्सलान खाटीव को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। ये चारों भारतीय अब पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं.