ETV Bharat / sports

Formula 1: कतर ग्रैंड प्री में लूईस हैमिल्टन की शानदार जीत - फॉर्मूला वन

वेर्स्टाप्पेन ने ग्रिड ड्रोप से रिकवर करते हुए सातवें स्थान से रेस को शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने कड़ी टक्कर देते हुए रेस को दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं फर्नैनडो ओलोन्सो ने आखिरी पोडियम को हासिल किया.

Formula 1: Hamilton wins in Qatar, closes down on leader Max Verstappen
Formula 1: Hamilton wins in Qatar, closes down on leader Max Verstappen
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 12:37 PM IST

लोसेल (कतर): लोसेल इंटरनेशनल सर्किट में मर्सिडीज ड्राइवर लूईस हैमिल्टन ने शानदार जीत हासिल करने के साथ-साथ अपने रेड बुल के विरोधी मैक्स वेर्स्टाप्पेन और अपने बीच के फासले को भी कम किया. इसी के साथ बाकी ड्राइवर्स के लिए बची हुई दो रेस और भी ज्यादा मुश्किल हो गइर्ं है.

वेर्स्टाप्पेन ने ग्रिड ड्रोप से रिकवर करते हुए सातवें स्थान से रेस को शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने कड़ी टक्कर देते हुए रेस को दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं फर्नैनडो ओलोन्सो ने आखिरी पोडियम को हासिल किया.

रेस के शुरुआती दौर में हैमिल्टन ने पेस पर नियंत्रण पाते हुए जीत हासिल की. उनके लिए ये ब्राजील के बाद दूसरी जीत थी. एक तरफ हैमिल्टन का शानदार प्रदर्शन दिखा तो वहीं दूसरी ओर वेर्स्टाप्पेन क्वालिफाई करने के लिए पीले फ्लैग को ध्यान में न रखते हुए सीधे दूसरे स्थान से सांतवे स्थान पर चले गए.

डच ड्राइवर के हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी. हैमिल्टन का लगातार पीछा करते हुए शुरुआत में चौथे स्थान पर होने के बाद एकदम दूसरे स्थान पर आए ताकि हैमिल्टन की लीड को नुकसान पहुंचा सकें. जिसके साथ ही वो इस रेस में 8 प्वाइंट्स ले चुके हैं और वेर्स्टाप्पेन को सबसे तेज लैप खत्म करने के लिए बोनस प्वाइंटस मिले हैं.

ये भी पढ़ें- लुईस हैमिल्टन ने शुरूआती कतर ग्रां प्री में पोल पाजिशन हासिल की

इसी के साथ हैमिल्टन के 343.5 प्वाइंट्स हो चुके हैं वहीं वेर्स्टाप्पेन के 351.5 प्वाइंट्स हैं. तो वहीं सऊदी अरब और अबू धाबी की रेस अभी भी बाकी हैं.

इसी बीच 2014 हंगैरियन ग्रैंड प्रिक्स से ओलोन्सो के लिए ये पोडियम पर खड़े होने का पहला मौका था. लगातार रेड बुल के सरगीयो से मिलती चुनौती को ध्यान में रखते हुए ओलोन्सो ने तेज तर्रार ड्राइविंग करते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा किया.

पेरेज का चौथे पर स्थान पर रेस को खत्म करना सकारात्मक तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने 11वें स्थान से रेस की शुरुआत की थी. पेरेज ने रेस को इस्टेबन से आगे खत्म किया. लांस स्ट्रोल ने एस्टन मार्टिन के लिए छठा स्थान पाते हुए रेस को खत्म किया.

रेस में शामिल कारलोस और चालर्स की फरारी जोड़ी रेस में पी-7 और पी-8 पर रहे. मैकलारेन ड्राइवर लांडो नोरिस ने पी-9 की पोजिशन हासिल की, सेबेस्टीयन ने पी-10 पर रेस को खत्म किया. पैरी गैसली दोनों ही स्टॉप्स पर अपनी स्ट्रैटिजी को लेकर फेल रहे जिसकी वजह से उन्हें दूसरे स्थान से सीधे 11वें स्थान पर आना पड़ा. जिसकी वजह से अल्पाइन ने अल्फा टॉरी को पछाड़ते हुए पी-5 की स्टैंडिंग हासिल की.

इसी बीच ये दिन मर्सिडीज के वाल्टेरी बोटास के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ. जो अपने ही ग्रिड ड्रॉप के दौरान पी-3 से पी-6 पर गिर गए. इससे पहले वो 11वें स्थान पर थे जहां उन्हें बीच-बीच में टायर की दिक्कतों से भी जुझना पड़ा. मर्सिडीज से रिटायर होने से पहले विलियम्स जॉर्ज और निकोलस लतीफी के साथ भी ऐसा ही हुआ था.

लोसेल (कतर): लोसेल इंटरनेशनल सर्किट में मर्सिडीज ड्राइवर लूईस हैमिल्टन ने शानदार जीत हासिल करने के साथ-साथ अपने रेड बुल के विरोधी मैक्स वेर्स्टाप्पेन और अपने बीच के फासले को भी कम किया. इसी के साथ बाकी ड्राइवर्स के लिए बची हुई दो रेस और भी ज्यादा मुश्किल हो गइर्ं है.

वेर्स्टाप्पेन ने ग्रिड ड्रोप से रिकवर करते हुए सातवें स्थान से रेस को शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने कड़ी टक्कर देते हुए रेस को दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं फर्नैनडो ओलोन्सो ने आखिरी पोडियम को हासिल किया.

रेस के शुरुआती दौर में हैमिल्टन ने पेस पर नियंत्रण पाते हुए जीत हासिल की. उनके लिए ये ब्राजील के बाद दूसरी जीत थी. एक तरफ हैमिल्टन का शानदार प्रदर्शन दिखा तो वहीं दूसरी ओर वेर्स्टाप्पेन क्वालिफाई करने के लिए पीले फ्लैग को ध्यान में न रखते हुए सीधे दूसरे स्थान से सांतवे स्थान पर चले गए.

डच ड्राइवर के हाथ भी सिर्फ निराशा ही लगी. हैमिल्टन का लगातार पीछा करते हुए शुरुआत में चौथे स्थान पर होने के बाद एकदम दूसरे स्थान पर आए ताकि हैमिल्टन की लीड को नुकसान पहुंचा सकें. जिसके साथ ही वो इस रेस में 8 प्वाइंट्स ले चुके हैं और वेर्स्टाप्पेन को सबसे तेज लैप खत्म करने के लिए बोनस प्वाइंटस मिले हैं.

ये भी पढ़ें- लुईस हैमिल्टन ने शुरूआती कतर ग्रां प्री में पोल पाजिशन हासिल की

इसी के साथ हैमिल्टन के 343.5 प्वाइंट्स हो चुके हैं वहीं वेर्स्टाप्पेन के 351.5 प्वाइंट्स हैं. तो वहीं सऊदी अरब और अबू धाबी की रेस अभी भी बाकी हैं.

इसी बीच 2014 हंगैरियन ग्रैंड प्रिक्स से ओलोन्सो के लिए ये पोडियम पर खड़े होने का पहला मौका था. लगातार रेड बुल के सरगीयो से मिलती चुनौती को ध्यान में रखते हुए ओलोन्सो ने तेज तर्रार ड्राइविंग करते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा किया.

पेरेज का चौथे पर स्थान पर रेस को खत्म करना सकारात्मक तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने 11वें स्थान से रेस की शुरुआत की थी. पेरेज ने रेस को इस्टेबन से आगे खत्म किया. लांस स्ट्रोल ने एस्टन मार्टिन के लिए छठा स्थान पाते हुए रेस को खत्म किया.

रेस में शामिल कारलोस और चालर्स की फरारी जोड़ी रेस में पी-7 और पी-8 पर रहे. मैकलारेन ड्राइवर लांडो नोरिस ने पी-9 की पोजिशन हासिल की, सेबेस्टीयन ने पी-10 पर रेस को खत्म किया. पैरी गैसली दोनों ही स्टॉप्स पर अपनी स्ट्रैटिजी को लेकर फेल रहे जिसकी वजह से उन्हें दूसरे स्थान से सीधे 11वें स्थान पर आना पड़ा. जिसकी वजह से अल्पाइन ने अल्फा टॉरी को पछाड़ते हुए पी-5 की स्टैंडिंग हासिल की.

इसी बीच ये दिन मर्सिडीज के वाल्टेरी बोटास के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ. जो अपने ही ग्रिड ड्रॉप के दौरान पी-3 से पी-6 पर गिर गए. इससे पहले वो 11वें स्थान पर थे जहां उन्हें बीच-बीच में टायर की दिक्कतों से भी जुझना पड़ा. मर्सिडीज से रिटायर होने से पहले विलियम्स जॉर्ज और निकोलस लतीफी के साथ भी ऐसा ही हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.