मेंगलुरु: विश्व कप विजेता भारत कबड्डी खिलाड़ी उदय चौटा का 46 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मैंगलोर स्थित एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं.
बता दें कि उदय ने साल 2007 विश्व कप कबड्डी टूर्नामेंट में ईरान को 29-19 से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें मणि सीनियर प्राइमरी स्कूल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने जूनियर नेशनल में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया और साल 2000 से 2008 तक राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे.
यह भी पढ़ें: PV Sindhu थाईलैंड ओपन 2022 के सेमीफाइनल में हारीं
साथ ही वह दक्षिण कन्नड़ जिला एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी थे. उन्होंने आयोजन सचिव के रूप में कार्य किया था. उदय एकल खिताब जीतने वाले जिले के पहले कबड्डी खिलाड़ी थे, जिन्होंने साल 2004 में भारत-बांग्लादेश टेस्ट कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था. करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था और वे कुछ समय से अस्वस्थ थे.