ETV Bharat / sports

पूर्व हैवीवेट चैंपियन लियोन स्पिंक्स का निधन - Sixto Soria

1976 में मांट्रियल ओलंपिक खेलों में लाइट हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले लियोन स्पिंक्स का 67 साल की उम्र में निधन होगा.

लियोन स्पिंक्स
लियोन स्पिंक्स
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:06 PM IST

लास वेगास: ओलंपिक पदक जीतने के बाद मोहम्मद अली को हराकर हैवीवेट खिताब हासिल करने वाले लियोन स्पिंक्स का निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. लास वेगास में रहने वाले स्पिंक्स का शुक्रवार की रात का निधन हुआ.

उनकी जनसंपर्क कंपनी ने यह जानकारी दी. वह कैंसर से पीड़ित थे. स्पिंक्स ने 1978 में 15 दौर के मुकाबले में मोहम्मद अली को हराकर विश्व मुक्केबाजी में सनसनी फैला दी थी.

  • You gave me a hell of a fight but you were a good guy. You lived your life the way you wanted and it was a good one. I pray you Rest In Peace. #leonspinks #RIP 🥊🥊

    — Larry Holmes (@LarryHolmes75) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

GOLF : शुभंकर एक शॉट से कट से चूके

स्पिंक्स को तब कोई रैंकिंग हासिल नहीं थी और उन्हें इसलिए चुना गया क्योंकि अली आसान प्रतिद्वंद्वी चाहते थे. इसके विपरीत स्पिंक्स पूरे मुकाबले के दौरान अली पर हावी रहे. मुकाबले के बाद अधिकतर जजों का फैसला स्पिंक्स के पक्ष में गया था.

लियोन स्पिंक्स
लियोन स्पिंक्स

इसके सात महीने बाद इन दोनों मुक्केबाजों के बीच फिर से मुकाबला हुआ जिसमें अली जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इससे पहले स्पिंक्स ने 1976 में मांट्रियल ओलंपिक खेलों में लाइट हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने तब क्यूबा के सिक्सटो सोरिया को हराकर उलटफेर किया था.

लास वेगास: ओलंपिक पदक जीतने के बाद मोहम्मद अली को हराकर हैवीवेट खिताब हासिल करने वाले लियोन स्पिंक्स का निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. लास वेगास में रहने वाले स्पिंक्स का शुक्रवार की रात का निधन हुआ.

उनकी जनसंपर्क कंपनी ने यह जानकारी दी. वह कैंसर से पीड़ित थे. स्पिंक्स ने 1978 में 15 दौर के मुकाबले में मोहम्मद अली को हराकर विश्व मुक्केबाजी में सनसनी फैला दी थी.

  • You gave me a hell of a fight but you were a good guy. You lived your life the way you wanted and it was a good one. I pray you Rest In Peace. #leonspinks #RIP 🥊🥊

    — Larry Holmes (@LarryHolmes75) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

GOLF : शुभंकर एक शॉट से कट से चूके

स्पिंक्स को तब कोई रैंकिंग हासिल नहीं थी और उन्हें इसलिए चुना गया क्योंकि अली आसान प्रतिद्वंद्वी चाहते थे. इसके विपरीत स्पिंक्स पूरे मुकाबले के दौरान अली पर हावी रहे. मुकाबले के बाद अधिकतर जजों का फैसला स्पिंक्स के पक्ष में गया था.

लियोन स्पिंक्स
लियोन स्पिंक्स

इसके सात महीने बाद इन दोनों मुक्केबाजों के बीच फिर से मुकाबला हुआ जिसमें अली जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. इससे पहले स्पिंक्स ने 1976 में मांट्रियल ओलंपिक खेलों में लाइट हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने तब क्यूबा के सिक्सटो सोरिया को हराकर उलटफेर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.