ETV Bharat / sports

Turkey and Syria Earthquake: तुर्की में आए भूकंप में फुटबॉलर अहमत की मौत, बाल बाल बचीं पत्नी - Ahmet Eyup Turkslan dies in earthquake in Turkey

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में अभी तक 8300 से ज्यादा लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 42 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. मंगलवार को भी देश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में तुर्की फुटबॉल टीम के गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की मौत हो गई है.

Turkish footballer Ahmet Eyup Turkslan dies
तुर्की फुटबॉलर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की मौत
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 9:07 PM IST

नई दिल्लीः तुर्की के गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की उनके देश में आए विनाशकारी भूकंप में मौत हो गई है. क्लब ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की देश में आए भूकंप के कारण मौत हो गई, रेस्ट इन पीस. हम आपको भूलेंगे नहीं.' 28 वर्षीय तुर्कस्लान ने 2021 में शामिल होने के बाद तुर्की सेकंड-डिवीजन क्लब येनी माल्यास्पोर के लिए 6 बार खेला है. अहमत इयूप तुर्कस्लान का फुटबॉल करियर 10 साल का रहा. इन 10 सालों में उन्होंने 5 क्लबों के लिए 87 मैच खेले.

  • Başımız sağ olsun!

    Kalecimiz Ahmet Eyüp Türkaslan, meydana gelen depremde göçük altında kalarak, hayatını kaybetmiştir. Allah rahmet eylesin, mekanı cennet olsun.
    Seni unutmayacağız güzel insan.😢 pic.twitter.com/15yjH9Sa1H

    — Yeni Malatyaspor (@YMSkulubu) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व क्रिस्टल पैलेस और एवर्टन विंगर यानिक बोलासी ने ट्विटर पर अपनी संवेदना साझा की. वह वर्तमान में तुर्की की दूसरी स्तरीय साइड केकुर राइजस्पोर के लिए खेलते हैं. बोलासी ने ट्वीट किया, 'आरआईपी भाई, अहमत आईयूप तुर्कस्लान. एक पल आप किसी को खेलते देखते हैं, अगले ही पल वे चले जाते हैं. येनी माल्यास्पोर में उनके सभी परिवार और टीम के साथियों के प्रति मेरी संवेदना.' वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा में उनकी पत्नी कुबरा तुर्कस्लान बच गई हैं. उन्हें मलबे के नीचे से जिंदा रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, इस बात की अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

मलबे सें जिंदा निकाले गए थे पूर्व फुटबॉलर
वहीं, 7 फरवरी को चेल्सी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे में जिंदा पाए गए थे. घाना के राजदूत ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. इस भूकंप में 8300 से अधिक लोग मारे गए हैं. घाना के खिलाड़ी अत्सु तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर के लिए खेलते हैं. क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने सोमवार बताया कि वह उस इमारत में थे जो नष्ट हो चुकी थी. अत्सु के अलावा क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं, मंगलवार को तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद झटकों के आने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में यहां पर कई झटके आ चुके हैं जिनके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए 11 मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता की घोषणा की है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः तुर्किये में भूकंप के बाद चेल्सी के पूर्व फॉरवर्ड अत्सु मलबे में जिंदा मिले : घाना के अधिकारी

नई दिल्लीः तुर्की के गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की उनके देश में आए विनाशकारी भूकंप में मौत हो गई है. क्लब ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, 'हमारे गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान की देश में आए भूकंप के कारण मौत हो गई, रेस्ट इन पीस. हम आपको भूलेंगे नहीं.' 28 वर्षीय तुर्कस्लान ने 2021 में शामिल होने के बाद तुर्की सेकंड-डिवीजन क्लब येनी माल्यास्पोर के लिए 6 बार खेला है. अहमत इयूप तुर्कस्लान का फुटबॉल करियर 10 साल का रहा. इन 10 सालों में उन्होंने 5 क्लबों के लिए 87 मैच खेले.

  • Başımız sağ olsun!

    Kalecimiz Ahmet Eyüp Türkaslan, meydana gelen depremde göçük altında kalarak, hayatını kaybetmiştir. Allah rahmet eylesin, mekanı cennet olsun.
    Seni unutmayacağız güzel insan.😢 pic.twitter.com/15yjH9Sa1H

    — Yeni Malatyaspor (@YMSkulubu) February 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व क्रिस्टल पैलेस और एवर्टन विंगर यानिक बोलासी ने ट्विटर पर अपनी संवेदना साझा की. वह वर्तमान में तुर्की की दूसरी स्तरीय साइड केकुर राइजस्पोर के लिए खेलते हैं. बोलासी ने ट्वीट किया, 'आरआईपी भाई, अहमत आईयूप तुर्कस्लान. एक पल आप किसी को खेलते देखते हैं, अगले ही पल वे चले जाते हैं. येनी माल्यास्पोर में उनके सभी परिवार और टीम के साथियों के प्रति मेरी संवेदना.' वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्राकृतिक आपदा में उनकी पत्नी कुबरा तुर्कस्लान बच गई हैं. उन्हें मलबे के नीचे से जिंदा रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, इस बात की अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

मलबे सें जिंदा निकाले गए थे पूर्व फुटबॉलर
वहीं, 7 फरवरी को चेल्सी और न्यूकैसल के पूर्व फॉरवर्ड क्रिस्टियन अत्सु तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे में जिंदा पाए गए थे. घाना के राजदूत ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. इस भूकंप में 8300 से अधिक लोग मारे गए हैं. घाना के खिलाड़ी अत्सु तुर्किये के क्लब हातायिस्पोर के लिए खेलते हैं. क्लब के प्रवक्ता मुस्तफा ओजात ने सोमवार बताया कि वह उस इमारत में थे जो नष्ट हो चुकी थी. अत्सु के अलावा क्लब के दो खिलाड़ियों को मलबे से सुरक्षित निकाला जा चुका है. वहीं, मंगलवार को तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद झटकों के आने का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में यहां पर कई झटके आ चुके हैं जिनके बाद लोगों में दहशत का माहौल है. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड ने भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया के लिए 11 मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता की घोषणा की है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः तुर्किये में भूकंप के बाद चेल्सी के पूर्व फॉरवर्ड अत्सु मलबे में जिंदा मिले : घाना के अधिकारी

Last Updated : Feb 8, 2023, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.