नई दिल्ली : पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और रिकॉर्ड साथ-साथ चलते हैं. रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन यानी 50 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से लगभग दोगुनी है. अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) सबसे अधिक फॉलोअर्स की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर 376 मिलियन हैं. रोनाल्डो के ट्विटर पर भी 105 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. क्रिकेटर विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 224 मिलियन फॉलोअर हैं.
वहीं रोनाल्डो के बाद दूसरे स्थान पर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी हैं. उनके 376 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि, रोनाल्डो का क्रेज सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि ट्वीटर पर भी उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं, ट्वीटर पर उनके 105 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें कि, इन दिनों कतर में फुटबॉल का वर्ल्डकप खेला जा रहा है जहां रोनाल्डो और मेसी की भी मौजूदगी है. दोनों की टीमें फीफा वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पेश करने पहुंची है.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 5 व्यक्ति
क्रिस्टियानो रोनाल्डो – फुटबॉलर – 500 मिलियन
लियोनेल मेसी – फुटबॉलर – 376 मिलियन
काइली जेनर – मॉडल – 372 मिलियन
सेलेना गोमेज़ – अभिनेत्री/सिंगर – 357 मिलियन
ड्वेन जॉनसन – अभिनेता/पूर्व रेसलर – 347 मिलियन
यह भी पढ़ें : IOA मतदाता सूची में सीएम, मंत्री, सांसद, अभिनेता शामिल, सिंधू, साक्षी सहित 39 महिलाएं भी