कोलकाता : विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन भी इसमें भाग लेने जा रहे हैं. जीसीटी के साल के दूसरे अंतिम चरण का आयोजन यहां प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुस्तकालय में 22 से 26 नवंबर तक किया जाएगा, जिसमें विश्व के टॉप-10 खिलाड़ी भाग लेंगे.
पहली बार भारत में खेलेंगे
पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद नार्वे के कार्लसन के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्लसन चेन्नई में 2013 विश्व चैंपियन में आनंद को हराने के बाद से पहली बार भारत में खेलेंगे.
अगस्त में शिनफील्ड कप में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहने के अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आनंद को अब तक जीसीटी फाइनल्स में जगह बनाने के लिए बचे दो चरणों में केवल 13 अंकों की दरकार है. जीसीटी फाइनल्स का आयोजन 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक लंदन में होगा.
शीर्ष 15 में से आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे
आनंद इस समय बुखारेस्ट में छह से 10 नवंबर तक जारी सुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज में भाग ले रहे हैं. वो अभी ग्रैंड शतरंज टूर में 24 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं.
Exclusive : अपने भविष्य को लेकर ऐसा बोले आर. अश्विन
दिग्गज आनंद के लिए कोलकाता हमेशा से भाग्यशाली रहा है. उन्होंने 1986 में यहां अपना पहला ग्रैंड मास्टर टूर्नामेंट खेला था जबकि पिछले साल ही टाटा स्टील ब्लिटज टूर्नामेंट जीता था. इस टूर्नामेंट में शीर्ष 15 में से आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इनमें आनंद और कार्लसन के अलावा डिंग लिरेन, इयान नेपोमनियाची, लेवन आरोनियन, अनिश गिरी, वेस्ले सो, हिकारू नाकामूरा भी शामिल हैं.