ETV Bharat / sports

चेक ओपन में त्वेसा संयुक्त 24वें, दीक्षा संयुक्त 37वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक तीसरे और अंतिम दिन तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर टिप्सस्पोर्ट चेक लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 20वें स्थान पर रही जो भारत से बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

Tvesa Malik
Tvesa Malik
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:09 PM IST

बेरॉन : चौबीस वर्षीय मलिक ने पहले दो दिन 70 और 72 के स्कोर बनाए थे लेकिन तीसरे दिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया तथा कुल पांच अंडर 211 का स्कोर बनाया. ये भारत से बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Tvesa Malik
त्वेसा मलिक

इससे पहले वो पिछले साल दिसंबर में कीनिया ओपन में संयुक्त 27वें स्थान पर रही थी. उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त छठे स्थान पर रहना है जो उन्होंने 2019 में हीरो महिला इंडियन ओपन में हासिल किया था. भारत की एक अन्य गोल्फर दीक्षा डागर ने हालांकि अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन किया और वो सात ओवर 79 के स्कोर के कारण नीचे खिसक गई.

इस बीच एमिली पेडरसन ने 18वें होल में ईगल से अंत किया और तीसरे दिन एक अंडर 71 का कार्ड खेला. उन्होंने कुल 17 अंडर के साथ चार शॉट से खिताब जीता. ये पिछले पांच वर्षों में पेडरसन का पहला खिताब है. आस्ट्रिया की क्रिस्टीनी वोल्फ दूसरे स्थान पर रही.

Diksha Dagar
दीक्षा डागर

भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर टिप्सस्पोर्ट चेक ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्रमश: 72 और 73 का कार्ड खेल कर कट में प्रवेश पाने में सफल रहीं थी.

बेरॉन : चौबीस वर्षीय मलिक ने पहले दो दिन 70 और 72 के स्कोर बनाए थे लेकिन तीसरे दिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया तथा कुल पांच अंडर 211 का स्कोर बनाया. ये भारत से बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Tvesa Malik
त्वेसा मलिक

इससे पहले वो पिछले साल दिसंबर में कीनिया ओपन में संयुक्त 27वें स्थान पर रही थी. उनका भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन संयुक्त छठे स्थान पर रहना है जो उन्होंने 2019 में हीरो महिला इंडियन ओपन में हासिल किया था. भारत की एक अन्य गोल्फर दीक्षा डागर ने हालांकि अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन किया और वो सात ओवर 79 के स्कोर के कारण नीचे खिसक गई.

इस बीच एमिली पेडरसन ने 18वें होल में ईगल से अंत किया और तीसरे दिन एक अंडर 71 का कार्ड खेला. उन्होंने कुल 17 अंडर के साथ चार शॉट से खिताब जीता. ये पिछले पांच वर्षों में पेडरसन का पहला खिताब है. आस्ट्रिया की क्रिस्टीनी वोल्फ दूसरे स्थान पर रही.

Diksha Dagar
दीक्षा डागर

भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर टिप्सस्पोर्ट चेक ओपन महिला गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्रमश: 72 और 73 का कार्ड खेल कर कट में प्रवेश पाने में सफल रहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.