दोहा: 22वें फीफा विश्व कप का 11वां मैच स्पेन और कोस्टा रिका के बीच अल थुमामा स्टेडियम में रात 9 : 30 बजे होगा. फीफा रैंकिंग में स्पेन सातवें और कोस्टा रिका 31वें स्ठान पर है. स्पेन पिछले दो विश्व कप में दो शुरुआती हार झेलने के बाद इस बार अपनी गलतियों को सुधार कर अच्छी शुरुआत करने का प्रयास करेगा. वहीं ग्रुप चरण में 2018 विश्व कप से बाहर होने के बाद कोस्टा रिका भी कतर में प्रभावशाली प्रदर्शन करना चाहेगा.
हेड टू हेड
स्पेन अपने पिछले पांच मैच में से चार में जीत दर्ज की है और एक में हार मिली है. वहीं कोस्टा रिका को पांच में से चार में हार का सामना करना पड़ा.
स्पेन की संभावित टीम : उनाई साइमन, दानी कारवाजल, आयमेरिक लापोर्टे, पाउ टोरेस, जोर्डी अल्बा, पेड्री, सर्जियो बुस्केट्स, गेवी, फेरान टोरेस, अल्वारो मोराटा, नेको विलियम्स.
कोस्टा रिका की संभावित टीम : केलर नवास, कार्लोस मार्टिनेज, फ्रांसिस्को कैल्वो, ऑस्कर डुआर्टे, ब्रायन ओविदो, येल्तसिन तेजेदा, जेविसन बेनेट, गर्सन टोरेस, सेल्सो बोर्गेस, एंथनी कॉन्ट्रेरास, जोएल कैंपबेल.
इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, ओलिवर गिरौड ने दागे 2 गोल
यहां देखें मैच
कतर के विश्व कप 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण Sports18 और Sports18 HD टीवी चैनलों पर किया जाएगा. भारतीय दर्शक जर्मनी बनाम जापान मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में देख सकते हैं.