ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : फ्रांस महासंघ ने ग्रिजमैन के गोल को ऑफसाइड करने पर फीफा से की शिकायत - एंटोइन ग्रिजमैन का ऑफसाइड गोल

ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच के अंत में एंटोइन ग्रिजमैन ने फ्रांस के लिए इंजरी टाइम में एक गोल जरूर किया, लेकिन अंपायर ने उसे खारिज कर दिया.

FIFA world cup 2022  Antoine Griezmann  Antoine Griezmann goal offside  France football federation  फ्रांस फुटबॉल महासंघ  फीफा विश्व कप 2022  एंटोइन ग्रिजमैन का ऑफसाइड गोल  एंटोइन ग्रिजमैन
FIFA world cup 2022
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 4:32 PM IST

अल रेयान: फ्रांस फुटबॉल महासंघ (FFF) विश्व कप में ट्यूनीशिया से मिली 0-1 की हार वाले मैच के अंत में एंटोइन ग्रिजमैन के गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की.

ग्रिजमैन ने बुधवार को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ‘स्टापेज टाइम’ के आठवें और अंतिम मिनट में नीचे शॉट से गोल किया. लेकिन रैफरी मैथ्यू कोगर ने वीडियो समीक्षा के बाद इस बराबरी गोल को खारिज कर दिया.

एफएफफए ने गुरूवार रात को बयान जारी कर कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिये इनकार किया गया लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया. रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई जिसके बाद उन्होंने ‘वीएआर’ से संपर्क किया और ग्रिजमैन के गोल को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें : फीफा विश्व कप 2022 में अब तक बने हैं ये खास रिकॉर्ड, डालिए इन पर अपनी नजर

जब ग्रिजमैन को क्रास मिला तो वह ‘ऑफसाइड’ स्थान पर थे लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने ‘ऑनसाइड’ से गोल किया. एफएफएफ ने कहा कि उसके पास मैच खत्म होने के बाद संचालन संस्था फीफा को आधिकारिक शिकायत दायर करने के लिए 24 घंटे थे.

इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई. फ्रांस की यह 2014 के बाद विश्व कप में पहली हार थी, जिसमें उसे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 0-1 से शिकस्त मिली थी. गत चैंपियन फ्रांस ग्रुप डी में गोल अंतर से शीर्ष पर रहा और अब रविवार को उसका सामना अंतिम 16 में पोलैंड से होगा.

अल रेयान: फ्रांस फुटबॉल महासंघ (FFF) विश्व कप में ट्यूनीशिया से मिली 0-1 की हार वाले मैच के अंत में एंटोइन ग्रिजमैन के गोल को ऑफसाइड करने करने के लिए फीफा से आधिकारिक शिकायत दायर की.

ग्रिजमैन ने बुधवार को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ‘स्टापेज टाइम’ के आठवें और अंतिम मिनट में नीचे शॉट से गोल किया. लेकिन रैफरी मैथ्यू कोगर ने वीडियो समीक्षा के बाद इस बराबरी गोल को खारिज कर दिया.

एफएफफए ने गुरूवार रात को बयान जारी कर कहा कि अनुचित रूप से इस गोल के लिये इनकार किया गया लेकिन इसके बारे में ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया. रिपोर्ट के अनुसार महासंघ ने इस तथ्य पर ध्यान दिलाया कि कोंगर ने मैच शुरू कर दिया था और फिर सीटी बजाई जिसके बाद उन्होंने ‘वीएआर’ से संपर्क किया और ग्रिजमैन के गोल को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें : फीफा विश्व कप 2022 में अब तक बने हैं ये खास रिकॉर्ड, डालिए इन पर अपनी नजर

जब ग्रिजमैन को क्रास मिला तो वह ‘ऑफसाइड’ स्थान पर थे लेकिन वह फिर पीछे हटे और उन्होंने ‘ऑनसाइड’ से गोल किया. एफएफएफ ने कहा कि उसके पास मैच खत्म होने के बाद संचालन संस्था फीफा को आधिकारिक शिकायत दायर करने के लिए 24 घंटे थे.

इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई. फ्रांस की यह 2014 के बाद विश्व कप में पहली हार थी, जिसमें उसे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 0-1 से शिकस्त मिली थी. गत चैंपियन फ्रांस ग्रुप डी में गोल अंतर से शीर्ष पर रहा और अब रविवार को उसका सामना अंतिम 16 में पोलैंड से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.