दोहाः 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का नॉकआउट राउंड खत्म हो गया है. नॉकआउट में जीतकर आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं और इनके बीच मुकाबले 9 दिसंबर से शुरू होंगे. क्वार्टर फाइनल में पहला मैच क्रोएशिया और ब्राजील (Croatia vs Brazil) के बीच एजुकेशन सिटी स्टेडियम में रात 8 : 30 बजे होगा. विश्व कप इतिहास में ब्राजील और क्रोएशिया तीसरी बार आमने-सामने होंगे.
क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल
9 दिसंबर ब्राजील बनाम क्रोएशिया, एजुकेशन सिटी स्टेडियम (रात 8.30 बजे)
10 दिसंबर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना, लुसैल स्टेडियम (रात 12.30 बजे)
10 दिसंबर पुर्तगाल बनाम मोरक्को, अल थुमामा स्टेडियम (रात 8.30 बजे)
11 दिसंबर इंग्लैंड बनाम फ्रांस, अल बयात स्टेडियम (रात 12.30 बजे)
ब्राजील बनाम क्रोएशिया
दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले हुए हैं ने जिनमें तीन में ब्राजील को तीन में जीत मिली है और 2005 का दोस्ताना मैच ड्रॉ हुआ था. विश्व कप में हुए दो मुकाबलों में ब्राजील ने क्रोएशिया को हराया है. फीफा विश्व कप 2006 में ब्राजील ने क्रोएशिया को 1-0 और 2014 में 3-1 से हराया था.