नई दिल्ली : फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के सातवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. उसने ग्रुप-डी में ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया. फीफा वर्ल्ड कप में यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया किसी टीम से बिना गोल खाए जीता है.
-
Australia's first #FIFAWorldCup clean sheet since 1974! 👏
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia's first #FIFAWorldCup clean sheet since 1974! 👏
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022Australia's first #FIFAWorldCup clean sheet since 1974! 👏
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022
ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार विश्व कप में खेल रही है. उसे 17 मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है. चार मैच ड्रॉ हुए हैं और 11 कंगारू टीम हारी है. उसने 2006 में जापान और 2010 में सर्बिया को हराया था. ऑस्ट्रेलिया 2006 में प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था. वह उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने जापान को 3-1 से हराया था. वहीं 2010 में सर्बिया को 2-1 से हराया था तो यह बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में किसी टीम से बिना गोल खाए जीत दर्ज किया है. सबसे पहली बार ऑस्ट्रेलिया साल 1974 में फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा बना था. उसके बाद साल 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 में क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें : TUNISIA VS AUSTRALIA : फीफा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने खत्म किया 12 साल का सूखा, ट्यूनीशिया को 1-0 से हराया
वहीं अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप डी में अब फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया दोनों के तीन-तीन अंक हैं. डेनमार्क और ट्यूनीशिया के एक एक अंक हैं. फ्रांस को अभी डेनमार्क का सामना करना है. इस ग्रुप के अंतिम चरण के मैच बुधवार को खेले जाएंगे जिसमें ट्यूनीशिया का सामना फ्रांस से और ऑस्ट्रेलिया का डेनमार्क से होगा.