ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022 : मेसी पर होगा अर्जेंटीना की उम्मीदों का सारा दारोमदार - फ्रांस बनाम अर्जेंटीना

मौजूदा चैंपियन फ्रांस और दो बार की विजेता अर्जेंटीना की टीम फाइनल में पहुंच गई है. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा.

FIFA World Cup 2022  Lionel Messi  Cristiano Ronaldo  फीफा विश्व कप 2022  क्रिस्टियानो रोनाल्डो  फ्रांस बनाम अर्जेंटीना  france vs argentina
Lionel Messi
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:11 PM IST

दोहा : अपना दूसरा और आखिरी विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) फाइनल खेलने जा रहे लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पर पूरे देश की उम्मीदों का दारोमदार होगा. आठ साल पहले वह खिताबी मुकाबले में चूक गए थे लेकिन उन जख्मों को अब दोबारा हरा नहीं होने देना चाहेंगे. अर्जेंटीना ने तीन दशक से अधिक समय से विश्व कप नहीं जीता है.

मेसी का सपना लुसैल स्टेडियम पर रविवार को होने वाले फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीतने का है क्योंकि अपने सुनहरे कैरियर में इसके अलावा वह सब कुछ जीत चुके हैं. इसके साथ ही वह इस दौर के महानतम खिलाड़ियों के मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को मीलों पीछे छोड़ देंगे जो अभी तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं. 37 साल के रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई और विश्व कप जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया.

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कहा, जब भी हम उसे खेलते देखते हैं तो वह हमें खास महसूस कराता है. उन्होंने कहा, उसमें कुछ तो है कि लोग उसे पसंद करते हैं. सिर्फ अर्जेंटीना में ही नहीं, हर जगह. हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है. अर्जेंटीना के लिए डिएगो माराडोना के बाद मेसी का ही नंबर आता है लेकिन विश्व कप जीतने पर वह माराडोना के समकक्ष हो जायेंगे. माराडोना ने 1986 में मैक्सिको में टीम को खिताब दिलाया था.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : वर्ल्ड कप में हार के बाद पुर्तगाल के कोच सैंटोस ने पद छोड़ा, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

मेसी को पता है कि उनके पास यह आखिरी मौका है और वह कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते. इस विश्व कप में वह फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे के बराबर पांच गोल कर चुके हैं. इसके साथ ही कई गोलों में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई.

दोहा : अपना दूसरा और आखिरी विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) फाइनल खेलने जा रहे लियोनेल मेसी (Lionel Messi) पर पूरे देश की उम्मीदों का दारोमदार होगा. आठ साल पहले वह खिताबी मुकाबले में चूक गए थे लेकिन उन जख्मों को अब दोबारा हरा नहीं होने देना चाहेंगे. अर्जेंटीना ने तीन दशक से अधिक समय से विश्व कप नहीं जीता है.

मेसी का सपना लुसैल स्टेडियम पर रविवार को होने वाले फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीतने का है क्योंकि अपने सुनहरे कैरियर में इसके अलावा वह सब कुछ जीत चुके हैं. इसके साथ ही वह इस दौर के महानतम खिलाड़ियों के मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को मीलों पीछे छोड़ देंगे जो अभी तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं. 37 साल के रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई और विश्व कप जीतने का उनका सपना अधूरा ही रह गया.

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कहा, जब भी हम उसे खेलते देखते हैं तो वह हमें खास महसूस कराता है. उन्होंने कहा, उसमें कुछ तो है कि लोग उसे पसंद करते हैं. सिर्फ अर्जेंटीना में ही नहीं, हर जगह. हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है. अर्जेंटीना के लिए डिएगो माराडोना के बाद मेसी का ही नंबर आता है लेकिन विश्व कप जीतने पर वह माराडोना के समकक्ष हो जायेंगे. माराडोना ने 1986 में मैक्सिको में टीम को खिताब दिलाया था.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : वर्ल्ड कप में हार के बाद पुर्तगाल के कोच सैंटोस ने पद छोड़ा, इन्हें मिल सकती है जिम्मेदारी

मेसी को पता है कि उनके पास यह आखिरी मौका है और वह कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते. इस विश्व कप में वह फ्रांस के काइलियान एमबाप्पे के बराबर पांच गोल कर चुके हैं. इसके साथ ही कई गोलों में सूत्रधार की भूमिका भी निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.