चेन्नई : विश्व शतरंज महासंघ (एफ.आई.डी.ई) के उपाध्यक्ष और ब्रिटेन के ग्रैंड मास्टर निगेल शॉर्ट ने कहा है कि फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करना और एफ.आई.डी.ई के संविधान में तत्काल सुधार करना हमारी प्राथमिकता है.
शॉर्ट ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा कि 2020 विश्व चैम्पियनशिप के मैच संयुक्त अरब अमीरात में हो सकते हैं.
रूस के पूर्व उप-प्रधानमंत्री अकार्डी डवोरकोविच के नेतृत्व वाली एफ.आई.डी.ई की नई टीम ने पुराने प्रबंधन द्वारा किए गए गलत कामों का जखीरा निकालने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट की शुरुआत की है.
शॉर्ट ने कहा, "हमने कभी नहीं कहा कि हम रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेंगे. समय के साथ ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी."
एफ.आई.डी.ई की अतिरिक्त आम सभा यूएई में हो सकती है जहां एफ.आई.डी.ई के संविधान में बदलाव करने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा. शॉर्ट ने कहा कि कोशिश एफ.आई.डी.ई के अध्यक्ष बोर्ड को 26 से 15 सदस्यों का बनाने की है.
शॉर्ट ने एफ.आई.डी.ई की मौजूदा टीम की तारीफ की और कहा कि ये टीम साफ-सुथरी है जिसमें अधिकतर खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कहा, "अब एफ.आई.डी.ई प्रबंधन में ज्यादा खिलाड़ी हैं. पहले कई दशकों तक खिलाड़ियों के हितों को नजरअंदाज किया गया था. हम एक दम राष्ट्रीय शतरंज महासंघों (एनसीएफ) से उनके संविधान में बदलाव करने को नहीं कह सकते."