बोर्डो (फ्रांस): ईरानी मुक्केबाज सदफ खादिम, जो की हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय फाइट जीतने वाली अपने देश की पहली महिला मुक्केबाज बनी हैं. उन्होंने ईरान द्वारा ड्रेस कोड उल्लंघन के लिए गिरफ्तारी के आदेश जारी किये जाने पर फ्रांस में ही रहने का फैसला किया है.
आपको बता दें खादिम ने पिछले ही सप्ताह फ्रांस में एक मुक्केबाजी का मैच खेला था जिसमें वो अपने मैच के दौरान एक छोटी टी-शर्ट पहनी हुई थी जो की उनके देश के नियमों के खिलाफ है. गौरतलब है कि ईरान में महिलाओं को बॉक्सिंग के दौरान इस्लामी कानून के अनुसार कपड़े पहनने का नियम है.
बॉक्सर और उनके ट्रेनर महियार मोनशिपोर फ्रांस की ऐनी ल्यूविन पर रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद तेहरान लौटने वाले थे. मगर लौटने से पहले इनके प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि मोनशिपोर को फोन पर गिरफ्तारी वारंट की चेतावनी दी गई है.
खादिम ने कहा,"मैं फ्रांस में कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त मैच में लड़ रही थी लेकिन जैसा कि मैंने शॉर्ट् और एक टी-शर्ट पहना हुआ था. जो की पूरी दुनिया की नजर में सामान्य है, मैंने अपने देश के नियमों का उल्लंघन किया. मैंने हिजाब नहीं पहना था और मुझे एक आदमी द्वारा कोचिंग दी जा रही है - कुछ लोगों की इस बारे में सोच छोटी हैं."
हालांकि ईरान ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं है लेकिन देश के मुक्केबाजी महासंघ ने खुद को इस विवाद से दूर कर लिया है. ईरान मुक्केबाजी महासंघ के प्रमुख होसैन सोओरी को ये कहते हुए पाया गया कि खादम ईरान में एक पंजीकृत मुक्केबाज नहीं है और महासंघ के हिसाब से उनकी सभी गतिविधियां एक निजी अधिनियम है."
हालांकि, ईरानी मुक्केबाजी महासंघ ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है कि खादिम को देश में वापस आने की अनुमति नहीं दी गई है या फिर उनको दंडित किया जाएगा.
फ्रेंच बॉक्सर के खिलाफ अपने मैच से पहले खादिम ने कहा था कि "मैं जितना संभव हो उतना सुधार करना चाहती हूं, जहां तक संभव हो सके और अन्य ईरानी महिलाओं को भी इस खेल के लिए आकर्षित करना चाहती हुं."