नई दिल्ली: ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली भारत की महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
लवलिवना इटली जाने से पहले अपने घर असम गई थीं और लौटने पर कराए गए उनके टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आया है.
साई ने बयान में कहा, "लवलिना का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इटली दौर पर रवाना होने से पहले वे अपनी मां से मिलने अपने घर असम गई थीं. 11 दिन की छुट्टी के बाद वो 11 अक्टूबर को लौटीं. उनका शुरुआती टेस्ट निगेटिव आया था. लेकिन 15 अक्टूबर को उनका एक और टेस्ट किया गया जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है."
बयान के मुताबिक, "वो गुवाहाटी से लौटने के बाद आइसोलेशन में ही हैं. उनको जरूरी ईलाज मुहैया कराया जा रहा है."
भारतीय टीम 52 दिन की ट्रेनिंग के लिए अगले महीने इटली जा रही है.