न्यूयॉर्क: एक सप्ताह के अंदर दो दिग्गजों रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के संन्यास की घोषणाओं से टेनिस के एक युग का अंत हो रहा है. वहीं महज 21 साल की उम्र में अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने वालीं इगा स्वियातेक और 19 साल की आयु में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाले कार्लोस अल्काराज ने नए युग की शुरुआत की झलक दिखा दी.
40 साल की सेरेना ने अमेरिकी ओपन के बाद इस तरह के संकेत दिए थे कि वह अपना आखिरी पेशेवर मैच खेल चुकी है तो वहीं फेडरर ने गुरुवार को खेल को अलविदा कहने की घोषणा की. फेडरर ने कहा कि अगले सप्ताह लावेर कप कप में वह आखिरी बार कोर्ट में उतरेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों विदाई से पहले ही टेनिस के भविष्य को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी. लेकिन स्वियातेक और अल्काराज जैसे युवाओं ने हाल के दिनों में यह साबित किया कि खेल सही हाथों में है.
‘हॉल ऑफ फेम’ कोच निक निक बोलेटिएरी ने कहा, इन दोनों खिलाड़ियों ने टेनिस को उस स्वरूप में ढालने की कोशिश की जिसे हम आज देख रहे है. हमें उनकी कमी खलेगी. विलियम्स बहनों (सेरेना और वीनस), आंद्रे अगासी, जिम कूरियर, मोनिका सेलेस और मारिया शारापोवा के साथ काम करने वाले बोलेटिएरी ने कहा, इन युवा खिलाड़ियों का रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने से टूर (प्रतियोगिताओं ) पर बड़ा फर्क पडेगा.
यह भी पढ़ें: टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर ने संन्यास की घोषणा की
उन्होंने कहा कि फेडरर के जाने के बाद भी राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच सक्रिय है. यह जरूर है कि नडाल चोट से परेशान रह रहे और जोकोविच कोरोना वायरस टीका नहीं लगवाने के कारण सीमित प्रतियोगिताओं में खेल रहे है. इसके बाद भी दोनों ने साल के चार में तीन ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किए.
सेरेना ने 23 और फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते. इन दोनों ने इसके साथ ही ओलंपिक पदक और कई टूर्नामेंट में जीत का परचम लहराया और सैकड़ों सप्ताह तक रैंकिंग में शिखर पर रहे. इन खिलाड़ियों की जगह को भरने के लिए हालांकि युवा ब्रिगेड तैयार है. स्वियातेक और अल्काराज ने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में इसकी झलक पेश कर दी है.
स्वियातेक छह महीने पहले ऐश बार्टी के संन्यास के बाद से रैंकिंग में नंबर एक महिला खिलाड़ी है. वह 2016 के बाद से एक सत्र में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली महिला हैं.
यह भी पढ़ें: नाक की सर्जरी के बाद 2022 के बाकी सीजन में नहीं खेल पाएंगी हालेप
अल्काराज 1973 में कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग शुरू होने के बाद से बीते सोमवार को नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. वह 1990 में पीट सम्प्रास के बाद से अमेरिकी ओपन और नडाल (2005 में फ्रेंच ओपन) के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लैम का पुरुष एकल खिताब को जीतने वाले पहले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
खास बात यह है कि फेडरर ने जब अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था तब अल्काराज की उम्र महज दो महीने थी तो वहीं स्वियातेक दो साल की थी. इन दोनों खिलाड़ियों पर फेडरर और सेरेना के खेल की गहरी छाप है. स्वियातेक और अल्काराज के अलावा नाओमी ओसाका, कोको गफ, फ्रांसिस टियाफो और यानिक सिनर, कैस्पर रुड और ओन्स जबूर जैसे खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
लंबे समय तक फेडरर के प्रतिनिधि रहे टोनी गोडसिक ने कहा, टेनिस बहुत अच्छी जगह पर है. आप इस ‘छोटे बच्चे’ अलकराज को देखो, वह तेजी से आगे बढ़ रहा है. उसके पीछे और भी खिलाड़ी हैं. यह टेनिस के लिए अच्छा है.