ETV Bharat / sports

देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर, राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में लगा फैंस का जमावड़ा - Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा रहा है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस यहां पहुंचे हैं. अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस का जोश हाई है.

Etv Bharat
देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 10:04 PM IST

देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर

देहरादून(उत्तराखंड): लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 का देहरादून में आगाज हो चुका है. टॉस जीत कर मणिपाल टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मणिपाल टाइगर की ओर से रोबिन उत्थपा और चैडविक वोल्टन मैदान पर उतरे. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लगा. देहरादून और आसपास के शहरों से आने वाले क्रिकेट प्रेमी मुकाबला देखने के लिए देहरादून पहुंचे हैं.

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun
लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस का जोश देखने को मिला. देहरादून ही नहीं बल्कि आसपास के शहर सहारनपुर, बिजनौर, पंजाब और चंडीगढ़ से क्रिकेटप्रेमी यहां पहुंचे. आज मैदान पर हरभजन सिंह की गुगली देखने के लिए भी उनके फैंस काफी दूर से देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे. क्रिकेट फैंस का कहना है कि वह देहरादून में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम में मैच को बहुत मिस करते हैं. वह चाहते हैं कि यहां लगातार मैच होने चाहिए, ताकि उन्हें उनके पसंदीदा प्लेयर देखने को मिलते रहें. क्रिकेट फैंस ने कहा देहरादून में भी वर्ल्ड कप के मैच होने चाहिए थे. फैंस T20 वर्ल्ड कप सीरीज के मैचों को लेकर उम्मीदें लगाये हुए हैं.

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun
देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर

पढे़ं- दून घाटी में होगी चौके-छक्कों की बारिश, LLC खेलने पहुंचे क्रिकेट लीजेंड्स, भज्जी बोले- कमाल का शहर है, जमकर खाउंगा स्ट्रीट फूड

बता दें देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय बाद किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच हो रहे हैं. जिसमें देश के और विदेश के भी परिचित खिलाड़ियों को देखने का मौका उत्तराखंड के और देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों को मिल रहा है. इससे पहले पिछले साल रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज देहरादून में हुए. जिसमें सीरीज के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे थे. अब एक बार फिर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट के तीन मैचों का आयोजन देहरादून में हो रहा है. जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun
क्रिकेट फैंस का जमावड़ा

देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर

देहरादून(उत्तराखंड): लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 का देहरादून में आगाज हो चुका है. टॉस जीत कर मणिपाल टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मणिपाल टाइगर की ओर से रोबिन उत्थपा और चैडविक वोल्टन मैदान पर उतरे. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लगा. देहरादून और आसपास के शहरों से आने वाले क्रिकेट प्रेमी मुकाबला देखने के लिए देहरादून पहुंचे हैं.

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun
लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस का जोश देखने को मिला. देहरादून ही नहीं बल्कि आसपास के शहर सहारनपुर, बिजनौर, पंजाब और चंडीगढ़ से क्रिकेटप्रेमी यहां पहुंचे. आज मैदान पर हरभजन सिंह की गुगली देखने के लिए भी उनके फैंस काफी दूर से देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे. क्रिकेट फैंस का कहना है कि वह देहरादून में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम में मैच को बहुत मिस करते हैं. वह चाहते हैं कि यहां लगातार मैच होने चाहिए, ताकि उन्हें उनके पसंदीदा प्लेयर देखने को मिलते रहें. क्रिकेट फैंस ने कहा देहरादून में भी वर्ल्ड कप के मैच होने चाहिए थे. फैंस T20 वर्ल्ड कप सीरीज के मैचों को लेकर उम्मीदें लगाये हुए हैं.

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun
देहरादून में HIGH हुआ क्रिकेट फीवर

पढे़ं- दून घाटी में होगी चौके-छक्कों की बारिश, LLC खेलने पहुंचे क्रिकेट लीजेंड्स, भज्जी बोले- कमाल का शहर है, जमकर खाउंगा स्ट्रीट फूड

बता दें देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय बाद किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच हो रहे हैं. जिसमें देश के और विदेश के भी परिचित खिलाड़ियों को देखने का मौका उत्तराखंड के और देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों को मिल रहा है. इससे पहले पिछले साल रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज देहरादून में हुए. जिसमें सीरीज के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे थे. अब एक बार फिर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट के तीन मैचों का आयोजन देहरादून में हो रहा है. जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.

Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun
क्रिकेट फैंस का जमावड़ा
Last Updated : Nov 24, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.