देहरादून(उत्तराखंड): लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 का देहरादून में आगाज हो चुका है. टॉस जीत कर मणिपाल टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मणिपाल टाइगर की ओर से रोबिन उत्थपा और चैडविक वोल्टन मैदान पर उतरे. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लगा. देहरादून और आसपास के शहरों से आने वाले क्रिकेट प्रेमी मुकाबला देखने के लिए देहरादून पहुंचे हैं.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैंस का जोश देखने को मिला. देहरादून ही नहीं बल्कि आसपास के शहर सहारनपुर, बिजनौर, पंजाब और चंडीगढ़ से क्रिकेटप्रेमी यहां पहुंचे. आज मैदान पर हरभजन सिंह की गुगली देखने के लिए भी उनके फैंस काफी दूर से देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे. क्रिकेट फैंस का कहना है कि वह देहरादून में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम में मैच को बहुत मिस करते हैं. वह चाहते हैं कि यहां लगातार मैच होने चाहिए, ताकि उन्हें उनके पसंदीदा प्लेयर देखने को मिलते रहें. क्रिकेट फैंस ने कहा देहरादून में भी वर्ल्ड कप के मैच होने चाहिए थे. फैंस T20 वर्ल्ड कप सीरीज के मैचों को लेकर उम्मीदें लगाये हुए हैं.
बता दें देहरादून राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय बाद किसी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच हो रहे हैं. जिसमें देश के और विदेश के भी परिचित खिलाड़ियों को देखने का मौका उत्तराखंड के और देहरादून के क्रिकेट प्रेमियों को मिल रहा है. इससे पहले पिछले साल रोड सेफ्टी वर्ड सीरीज देहरादून में हुए. जिसमें सीरीज के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर यहां पहुंचे थे. अब एक बार फिर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट के तीन मैचों का आयोजन देहरादून में हो रहा है. जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं.