ETV Bharat / sports

जापान, सिंगापुर, अजरबैजान रेस रद, एफ-1 का नई रेसों पर विचार - एफ-1

एफ1 ने बयान में कहा, " ये फैसला इन देशों में हमारे प्रमोटरों के सामने आ रही विभिन्न दिक्कतों के कारण लिया गया. सिंगापुर और अजरबैजान में स्ट्रीट सर्किट बनाने में लंबा समय लगेगा जबकि जापान में यात्रा पाबंदियों के कारण रेस नहीं हो सकेगी."

F1
F1
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:04 PM IST

लंदन: कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर अजरबैजान, जापान और सिंगापुर फॉमूर्ला 1 ग्रां प्री रेस रद कर दी गई हैं. फामूर्ला 1 ने इसी महीने की शुरुआत में 2020 का अपना संशोधित कैलेंडर जारी किया था और ये तीनों रेस संशोधित कलैंडर का हिस्सा थीं.

एफ1 ने बयान में कहा, " ये फैसला इन देशों में हमारे प्रमोटरों के सामने आ रही विभिन्न दिक्कतों के कारण लिया गया. सिंगापुर और अजरबैजान में स्ट्रीट सर्किट बनाने में लंबा समय लगेगा जबकि जापान में यात्रा पाबंदियों के कारण रेस नहीं हो सकेगी. साथ ही हम इस बात को लेकर उत्साहित भी हैं कि 2020 सीजन में कुछ नई जगहों ने रेस के आयोजन में रुचि दिखाई है."

F1
एफ 1, सिंगापुर
एफ1 के मोटरस्पोर्ट्स प्रमुख रॉस ब्राउन ने कहा कि इससे यूरोपीय कैलेंडर के विस्तार पर विचार किया जा सकता है.उन्होंने कहा, " चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन हमारे पास अभी भी समय है. हमारे पास बहुत से अलग विकल्प हैं और हमें बहुत विश्वास है कि हम सीजन के दूसरे भाग में शानदार होंगे."फॉर्मूला-1 ने इस महीने की शुरुआत में ही 2020 कैलेंडर का अपना परिवर्तित कार्यक्रम जारी किया था.

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई खेलों को असर पढ़ा था जिसमें एफ 1 भी शामिल है. बता दें कि साल की शुरूआत में ही वायरस के प्रकोप को देखते हुए एफ 1 ने अपनी जापान में होने लाली रेस को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद सिंगापुर और अजरबैजान में भी रेस स्थगित करनी पड़ी.

बता दें कि वायरस का प्रकोप अभी भी बंद नहीं हुआ है जिसके चलते ये कह पाना मुश्किल है कि अगली रेस कब और कहा देखने को मिलेगी.

लंदन: कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर अजरबैजान, जापान और सिंगापुर फॉमूर्ला 1 ग्रां प्री रेस रद कर दी गई हैं. फामूर्ला 1 ने इसी महीने की शुरुआत में 2020 का अपना संशोधित कैलेंडर जारी किया था और ये तीनों रेस संशोधित कलैंडर का हिस्सा थीं.

एफ1 ने बयान में कहा, " ये फैसला इन देशों में हमारे प्रमोटरों के सामने आ रही विभिन्न दिक्कतों के कारण लिया गया. सिंगापुर और अजरबैजान में स्ट्रीट सर्किट बनाने में लंबा समय लगेगा जबकि जापान में यात्रा पाबंदियों के कारण रेस नहीं हो सकेगी. साथ ही हम इस बात को लेकर उत्साहित भी हैं कि 2020 सीजन में कुछ नई जगहों ने रेस के आयोजन में रुचि दिखाई है."

F1
एफ 1, सिंगापुर
एफ1 के मोटरस्पोर्ट्स प्रमुख रॉस ब्राउन ने कहा कि इससे यूरोपीय कैलेंडर के विस्तार पर विचार किया जा सकता है.उन्होंने कहा, " चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन हमारे पास अभी भी समय है. हमारे पास बहुत से अलग विकल्प हैं और हमें बहुत विश्वास है कि हम सीजन के दूसरे भाग में शानदार होंगे."फॉर्मूला-1 ने इस महीने की शुरुआत में ही 2020 कैलेंडर का अपना परिवर्तित कार्यक्रम जारी किया था.

कोरोना वायरस महामारी के कारण कई खेलों को असर पढ़ा था जिसमें एफ 1 भी शामिल है. बता दें कि साल की शुरूआत में ही वायरस के प्रकोप को देखते हुए एफ 1 ने अपनी जापान में होने लाली रेस को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद सिंगापुर और अजरबैजान में भी रेस स्थगित करनी पड़ी.

बता दें कि वायरस का प्रकोप अभी भी बंद नहीं हुआ है जिसके चलते ये कह पाना मुश्किल है कि अगली रेस कब और कहा देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.