मैनचेस्टर: मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को यूरोपा लीग (UEFA Europa League) फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड (Real Sociedad) से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरूआती एकादश में वापसी हुई, लेकिन इसके बावजूद वह कुछ खास नहीं कर सके. स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो चैंपियन्स लीग के किसी क्लब में स्थानांतरण नहीं करवा पाए और इसलिए उन्हें 2002 के बाद पहली बार यूरोप की दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
रोनाल्डो को इससे पहले आखिरी बार 13 अगस्त को इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती एकादश में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें चार मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया. यूनाइटेड ने इन चारों मैच में जीत दर्ज की थी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण दोनों टीम इस मैच में काली पट्टियां बांधकर उतरी थी. इस बीच यूरोपा लीग के ही एक अन्य मैच में आर्सेनल ने ज्यूरिख को 2-1 से हराया. ब्राजील के युवा खिलाड़ी मारक्विन्हो ने आर्सेनल की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही गोल दागा.
ग्राहम पॉटर बने चेल्सी के नए हेड कोच
वहीं, इंग्लिश क्लब चेल्सी (Chelsea) के प्रबंधन की ओर से ग्राहम पॉटर (Graham Potter) को क्लब का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. दो दिन पहले चैंपियंस लीग के शुरुआती मैच में क्लब को मिली हार के बाद थॉमस टुचेल (Thomas Tuchel) को मैनेजर पद से हटा दिया गया था और अब 48 घंटों के अंदर इस क्लब को नया मैनेजर मिल गया है. क्लब की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर यह घोषणा की गई.
![Europa League Manchester United lost in their first match Real Sociedad beat Manchester United Graham Potter appointed new head coach of Chelsea यूरोपा लीग मैनचेस्टर यूनाइटेड अपने पहले मैच में हारा रियल सोसिडाड ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया ग्राहम पॉटर बने चेल्सी के नए मुख्य कोच](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16324498_thomas.jpg)
क्लब के स्टेटमेंट के अनुसार पॉटर का कॉन्ट्रेक्ट पांच साल का होगा. चेल्सी क्लब के इतिहास में पॉटर 30वें मैनजेर होंगे. पॉटर ब्राइटन क्लब के मैनेजर थे और अब चेल्सी की कमान संभालेंगे. चैंपियंस लीग के पहले ग्रुप मैच में चेल्सी को क्रोएशिया के जागरेब क्लब ने 1-0 से चौंकाने वाली हार दी, जिसके कुछ ही घंटों बाद मैनेजर टुचेल को हटा दिया गया.