ETV Bharat / sports

FIFA WORLD CUP 2022 : इंग्लैंड और अमेरिका ने ग्रुप बी से राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया - ईरान बनाम अमेरिका

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में इंग्लैंड ने वेल्स 3-0, और अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हराया.

FIFA WORLD CUP 2022  england VS wales  IRAN vs UNITED  इंग्लैंड vs वेल्स  FIFA World Cup 2022 news  ईरान बनाम अमेरिका  फीफा विश्व कप 2022
FIFA WORLD CUP 2022
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 7:40 AM IST

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में इंग्लैंड ने वेल्स 3-0 और अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. इंग्लैंड के मार्कस रशफोर्ड ने 50वें मिनट में फ्री किक पर गोलकर जीत दिलाई. मार्कस रशफोर्ड (50 वां मिनट, 68 वां मिनट) और फिल फोडेन (51 वां मिनट) में गोल दागे. 966 का चैंपियन इंग्लैंड लगातार दूसरी बार नॉकआउट में पहुंचा है. पहले हॉफ में इंग्लैंड और वेल्स कोई गोल नहीं कर सकी थी. दूसरे हाफ इंग्लैंड ने दो मिनट में दो गोल कर मैच जीत लिया.

वेल्स की ओर से डेन जेम्स ने 56वें मिनट में एक प्रयास किया था, लेकिन वो गोल नहीं कर सके. कीफर मूर ने भी प्रयास किए लेकिन गोल नहीं हो सका. पहले हाफ में वेल्स ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन दूसरे हॉफ में गेरेथ बेल के स्थानापन्न के बाद वेल्स कमजोर पड़ती चली गई, जबकि इंग्लैंड का रुख और आक्रामक हो गया. 1958 के बाद पहली बार विश्वकप में खेल रहा वेल्स ग्रुप दौर में ही बाहर हो गया. हैरी केन इंग्लैंड के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक विश्वकप में तीन गोल किए. इससे पहले 2002 में डेविड बेकहम ने .ये कारनामा किया था. इंग्लैंड और वेल्स के बीच यह 7वीं टक्कर थी, जिसमें इंग्लैंड ने छठी जीत हासिल की. एक मैच ड्रॉ रहा था.

अमेरिका ने ईरान को हराया

अमेरिका ने देर रात को फीफा विश्वकप के ग्रुप-बी में मिडफील्डर क्रिस्टियन पुलिसिच (38वें मिनट) के गोल की मदद से ईरान को 1-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई. अमेरिकी टीम ने आठ साल के बाद नॉकआउट में जगह बनाई है. इससे पहले टीम 2014 में नॉकआउट में पहुंची थी, जहां उसका सफर अंतिम-16 तक रहा था. पहले हॉफ में अमेरिकी खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक होकर खेले और गोल करने के ज्यादा मौके बनाए. पुलिसिच ने टीम को बढ़त दिलाई. डेस्ट ने बॉक्स के अंदर गेंद पुलिसिच को दी और उन्होंने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की.

अमेरिका यहां से 1-0 से आगे हो गया. अमेरिकी टीम ने 45+7वें मिनट में एक और गोल किया, लेकिन टिम वीह के गोल को वार की मदद से ऑफ साइड करार देकर रद्द कर दिया गया. इसके बाद 46वें मिनट में पुलिसिच मैदान से बाहर चले गए, लेकिन तब तक टीम मजबूत स्थिति में थी.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup: जानिए एक ही समय में क्यों खेले जाते हैं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में इंग्लैंड ने वेल्स 3-0 और अमेरिका ने ईरान को 1-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है. इंग्लैंड के मार्कस रशफोर्ड ने 50वें मिनट में फ्री किक पर गोलकर जीत दिलाई. मार्कस रशफोर्ड (50 वां मिनट, 68 वां मिनट) और फिल फोडेन (51 वां मिनट) में गोल दागे. 966 का चैंपियन इंग्लैंड लगातार दूसरी बार नॉकआउट में पहुंचा है. पहले हॉफ में इंग्लैंड और वेल्स कोई गोल नहीं कर सकी थी. दूसरे हाफ इंग्लैंड ने दो मिनट में दो गोल कर मैच जीत लिया.

वेल्स की ओर से डेन जेम्स ने 56वें मिनट में एक प्रयास किया था, लेकिन वो गोल नहीं कर सके. कीफर मूर ने भी प्रयास किए लेकिन गोल नहीं हो सका. पहले हाफ में वेल्स ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन दूसरे हॉफ में गेरेथ बेल के स्थानापन्न के बाद वेल्स कमजोर पड़ती चली गई, जबकि इंग्लैंड का रुख और आक्रामक हो गया. 1958 के बाद पहली बार विश्वकप में खेल रहा वेल्स ग्रुप दौर में ही बाहर हो गया. हैरी केन इंग्लैंड के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक विश्वकप में तीन गोल किए. इससे पहले 2002 में डेविड बेकहम ने .ये कारनामा किया था. इंग्लैंड और वेल्स के बीच यह 7वीं टक्कर थी, जिसमें इंग्लैंड ने छठी जीत हासिल की. एक मैच ड्रॉ रहा था.

अमेरिका ने ईरान को हराया

अमेरिका ने देर रात को फीफा विश्वकप के ग्रुप-बी में मिडफील्डर क्रिस्टियन पुलिसिच (38वें मिनट) के गोल की मदद से ईरान को 1-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई. अमेरिकी टीम ने आठ साल के बाद नॉकआउट में जगह बनाई है. इससे पहले टीम 2014 में नॉकआउट में पहुंची थी, जहां उसका सफर अंतिम-16 तक रहा था. पहले हॉफ में अमेरिकी खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक होकर खेले और गोल करने के ज्यादा मौके बनाए. पुलिसिच ने टीम को बढ़त दिलाई. डेस्ट ने बॉक्स के अंदर गेंद पुलिसिच को दी और उन्होंने इसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की.

अमेरिका यहां से 1-0 से आगे हो गया. अमेरिकी टीम ने 45+7वें मिनट में एक और गोल किया, लेकिन टिम वीह के गोल को वार की मदद से ऑफ साइड करार देकर रद्द कर दिया गया. इसके बाद 46वें मिनट में पुलिसिच मैदान से बाहर चले गए, लेकिन तब तक टीम मजबूत स्थिति में थी.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup: जानिए एक ही समय में क्यों खेले जाते हैं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच

Last Updated : Nov 30, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.