मैक्सिको सिटी: यूक्रेन पर रूस की सेना ने पिछले महीने हमला शुरू किया था. उसके बाद से वहां स्थिति लगातार बिगड़ रही है. यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने मॉन्टेरी ओपन में हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले में एलिना ने रूस की अनास्तासिया पोटापोवा को 6-2, 6-1 से हराया.
बता दें कि इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने रूस पर प्रतिबंध लगाया है, जिसकी वजह से पोटोपोवा रूसी झंडे तले नहीं खेल रही हैं. वहीं, स्वितोलिना ने कहा, आज मेरे लिए स्पेशल मैच था. मैं बहुत दुखी थी, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां खेल रही हूं. मेरा पूरा ध्यान खेल पर था. मैं अपने देश के लिए एक मिशन पर थी.
-
On the mission ✊🏼🇺🇦 #Ukraine #StandingWithUkraine #Україна pic.twitter.com/D3FyuF6yXH
— Elina Monfils (@ElinaSvitolina) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">On the mission ✊🏼🇺🇦 #Ukraine #StandingWithUkraine #Україна pic.twitter.com/D3FyuF6yXH
— Elina Monfils (@ElinaSvitolina) March 2, 2022On the mission ✊🏼🇺🇦 #Ukraine #StandingWithUkraine #Україна pic.twitter.com/D3FyuF6yXH
— Elina Monfils (@ElinaSvitolina) March 2, 2022
पहले क्या हुआ था?
एलिना स्वितोलिना ने पहले कहा था, वह यूक्रेन पर हमले के बाद रूस या बेलारूस के खिलाड़ियों के खिलाफ डब्ल्यूटीए टूर मुकाबला नहीं खेलेंगी. लेकिन आईटीएफ, डब्ल्यूटीए और एटीपी के मंगलवार के संयुक्त फैसले के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया.
-
Words of thanks from @ElinaSvitolina 🇺🇦 💜 pic.twitter.com/YcnKu6ff95
— wta (@WTA) March 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Words of thanks from @ElinaSvitolina 🇺🇦 💜 pic.twitter.com/YcnKu6ff95
— wta (@WTA) March 2, 2022Words of thanks from @ElinaSvitolina 🇺🇦 💜 pic.twitter.com/YcnKu6ff95
— wta (@WTA) March 2, 2022
मैच के बाद कोर्ट पर दिए इंटरव्यू में वर्ल्ड नंबर-15 एलिना ने कहा, यह मेरे लिए एक बहुत ही खास इवेंट है. जो भी प्राइज मनी मैं यहां हासिल करूंगी, वह यूक्रेनी सेना को जाएगी. आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरा ध्यान पूरी तरह मैच पर केंद्रित था. मैं अपने देश के लिए एक मिशन पर थी.
यह भी पढ़ें: Video: हरमनप्रीत ने भांगड़ा कर लूटी महफिल, 'ओ हसीना जुल्फों वाली' की क्यूट हंसी ने जीता दिल
27 साल की एलिना ने साल 2020 में मॉन्टेरी ओपन के महिला सिंगल्स का खिताब जीता था. वहीं, दूसरे राउंड में एलिना का सामना बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा से होगा. जीत के बाद स्वितोलिना ने आगे कहा, हर बार जब मैं यहां खेलती हूं तो यह एक बहुत ही खास माहौल होता है और विशेष रूप से आज यह मेरे लिए एक बहुत ही खास मैच है. मैं बहुत दुखी हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं यहां टेनिस खेल रही हूं. सभी के सामने खेलना अच्छा है, धन्यवाद.
यह भी पढ़ें: IPL टीम 14 या 15 मार्च ये शुरू करेंगी अभ्यास, पांच स्थलों की पहचान की गयी