बीजिंग: एशियाई ओलंपिक परिषद का 39वां पूर्णाधिवेशन 16 दिसंबर को आयोजित हुआ. इसमें ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांस को हांगचो एशियाई खेलों में शामिल करने की अनुमति दी गई है.
उसके बाद एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल-फहद अल-सबा ने हांगचो एशियाई खेलों की तैयारी के काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एशियाई ओलंपिक परिषद को हांगचो एशियाई खेलों पर विश्वास है.
आशा है कि हांगचो सफल, अद्भुत और अविस्मरणीय एशियाई खेलों का आयोजन करेगा, ताकि एशियाई खेल और सांस्कृतिक अदान-प्रदान और सहयोग में योगदान किया जाए.
बता दें कि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ब्रेक डांसिंग को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मान्यता दी है. युवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला लिया है.
इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है.
इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए.
आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में दस कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई है. इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.