भुवनेश्वर : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहले सीजन का आयोजन 22 फरवरी से एक मार्च के बीच हो रहा है. 100 मीटर स्पर्धा में दुती चंद ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
![Khelo Indian University Games, Dutee Chand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6246793_dutee-c.jpg)
100 मीटर स्पर्धा के दौरान लेन 3 में दौड़ते हुए दुती ने 11.49 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. वर्तमान राष्ट्रीय रिकॉर्ड 11.22 है, जो उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में राष्ट्रीय ओपन में बनाया था. आपको बता दें कि 11.15 सेकेंड का समय टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफाइंग मानक है. हालांकि कई इवेंट्स में दुती ने ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश की है लेकिन वो अभी तक इसमें कामयाब नहीं हो सकी हैं.
मेजबान केआईआईटी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले दुती ने पहले दिन में सेमीफाइनल में 11.61 का स्कोर किया था.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट तैराक सुन यांग पर लगा 8 साल का बैन
व्यक्तिगत बेस्ट
![Khelo Indian University Games, Dutee Chand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6246793_dutee.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फरवरी को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले संस्करण का शुभारंभ किया. देश भर के 159 विश्वविद्यालयों के 3400 एथलीटों को 17 खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, तैराकी, भारोत्तोलन, कुश्ती, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी, और कबड्डी में प्रवेश दिया गया है.