ETV Bharat / sports

दोहा 2030 में एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा - Hangzhou 2022

अगला एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 2022 में होगा जबकि 2026 में इसका आयोजन जापान में होगा. जिसके बाद 2030 में एशियाई खेलों का आयोजन कतर की राजधानी दोहा में किया जाएगा जबकि 2034 में सउदी अरब के रियाद में 2034 में एशियाई खेल होंगे.

दोहा 2030
दोहा 2030
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:18 AM IST

हांगझोउ: कतर की राजधानी दोहा में 2030 में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा, जबकि सउदी अरब के रियाद में 2034 में एशियाई खेल होंगे. एशियाई ओलंपिक संघ (ओसीए) ने बुधवार को इसकी घोषणा की. मस्कट के ओमान में हुए 39वीं ओसीए महासम्मेलन में एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों ने विजेता दोहा की घोषणा की.

ओसीए ने फैसला किया कि मतदान में विजेता दोहा को 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीदवार सऊदी अरब 2034 में एशियाई खेलों का आयोजन करेगा.

ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, पश्चिम एशिया में दो गेमों के होने से मुझे खुशी होगी."

टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले का शुभारंभ 100 दिनों में

इससे पहले, दोहा ने 2006 में एशियाई खेलों की मेजबानी की थी. लेकिन सऊदी अरब ने अब तक एशियाई खेलों की मेजबानी नहीं की है.

अगला एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 2022 में होगा जबकि 2026 में इसका आयोजन जापान में होगा.

हांगझोउ: कतर की राजधानी दोहा में 2030 में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा, जबकि सउदी अरब के रियाद में 2034 में एशियाई खेल होंगे. एशियाई ओलंपिक संघ (ओसीए) ने बुधवार को इसकी घोषणा की. मस्कट के ओमान में हुए 39वीं ओसीए महासम्मेलन में एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों ने विजेता दोहा की घोषणा की.

ओसीए ने फैसला किया कि मतदान में विजेता दोहा को 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीदवार सऊदी अरब 2034 में एशियाई खेलों का आयोजन करेगा.

ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, पश्चिम एशिया में दो गेमों के होने से मुझे खुशी होगी."

टोक्यो ओलंपिक मशाल रिले का शुभारंभ 100 दिनों में

इससे पहले, दोहा ने 2006 में एशियाई खेलों की मेजबानी की थी. लेकिन सऊदी अरब ने अब तक एशियाई खेलों की मेजबानी नहीं की है.

अगला एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 2022 में होगा जबकि 2026 में इसका आयोजन जापान में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.