ETV Bharat / sports

दिया ने युवा टेबल टेनिस खिताब बरकरार रखा, स्वस्तिका को जूनियर खिताब - यूटीटी 82वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप

गत चैंपियन दिया चिताले ने मंगलवार को कड़े मुकाबले में जीत के साथ यूटीटी 82वीं जूनियर एवं युवा राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में युवा लड़कियों का खिताब बरकरार रखा

Diya retains youth TT title, Swastika wins junior crown
Diya retains youth TT title, Swastika wins junior crown
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:05 PM IST

इंदौर: स्तस्तिका घोष ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जूनियर लड़कियों का खिताब अपने नाम किया. महाराष्ट्र की दिया ने 2-3 से पिछड़ने के बाद कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े को 4-3 से हराया.

दिया को खिताबी जीत के लिए 63000 रुपये की इनामी राशि मिली. दिया ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की राधाप्रिया गोयल को 4-0 जबकि यशस्विनी ने अनन्या बसाक को 4-1 से हराया था.

महाराष्ट्र की ही स्वस्तिका ने फाइनल में हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-2 से हराकर जूनियर लड़कियों का खिताब जीता.

ये भी पढ़ें- संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया, सुशील ने नहीं लिया हिस्सा

सुहाना के पास दूसरे गेम से पहले बढ़त थी. उसने 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और विस्तारित अंक पर दूसरा गेम जीत लिया. हालांकि, स्वस्तिका ने अपने खेल की गुणवत्ता को ऊपर उठाया.

इंदौर: स्तस्तिका घोष ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जूनियर लड़कियों का खिताब अपने नाम किया. महाराष्ट्र की दिया ने 2-3 से पिछड़ने के बाद कर्नाटक की यशस्विनी घोरपड़े को 4-3 से हराया.

दिया को खिताबी जीत के लिए 63000 रुपये की इनामी राशि मिली. दिया ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की राधाप्रिया गोयल को 4-0 जबकि यशस्विनी ने अनन्या बसाक को 4-1 से हराया था.

महाराष्ट्र की ही स्वस्तिका ने फाइनल में हरियाणा की सुहाना सैनी को 4-2 से हराकर जूनियर लड़कियों का खिताब जीता.

ये भी पढ़ें- संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया, सुशील ने नहीं लिया हिस्सा

सुहाना के पास दूसरे गेम से पहले बढ़त थी. उसने 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की और विस्तारित अंक पर दूसरा गेम जीत लिया. हालांकि, स्वस्तिका ने अपने खेल की गुणवत्ता को ऊपर उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.