नई दिल्लीः भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के डेइगू में शुक्रवार को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप (Asian Airgun Championship) अभियान की सकारात्मक शुरुआत की. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि किरण अंकुश जाधव (Kiran Ankush Jadhav) ने इसी स्पर्धा के सीनियर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
श्री कार्तिक सबरी राज रविशंकर (Sri Karthik Sabri Raj Ravi Shankar) ने जूनियर पुरुष एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. दिव्यांश ने 260.7 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में शीर्ष पर रहने के बाद गोल्ड मेडल मैच में स्थानीय दावेदार बंग सेंघो को 17-9 से हराया. श्री कार्तिक ने 258.8 के स्कोर के साथ सेंघो के बाद तीसरे स्थान पर रहे. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में किरण अंकुश जाधव 262.4 के स्कोर के साथ रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान के साथ फाइनल में पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- लवलीना, स्वीटी और परवीन ने एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीते
गोल्ड मेडल की भिड़ंत में किरण को कोरिया के पार्क हाजुन ने 10-16 से हराया. इस स्पर्धा में मौजूदा विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल 260.2 अंक के साथ चौथे और अर्जुन बबुता सातवें स्थान पर रहे.
(पीटीआई-भाषा)