लंदन : धावक मोहम्मद फराह ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए ये सही फैसला लिया गया है. फराह ने एक रेडियो चैनल से शुक्रवार को कहा, "ओलंपिक अंतिम चीज है, जो रद हुई है. निश्चित रूप से इसके रद होने से मुझे निराशा हुई, निश्चित ही मुझे इससे खुशी भी हुई."
तैयारियों के लिए एक और साल मिला
उन्होंने कहा, "इससे हम बेहद खराब स्थिति में हो सकते हैं. अभी कोई दौड़ नहीं है जिसके कारण एथलीट खुद को परख नहीं सकते. रेस शुरू होने से पहले मुझे छह, सात, आठ रेस ये जानने में ही लग जाता है कि मैं किस स्थिति में हूं."
फराह ने साथ ही कहा, "इससे हमें अपनी तैयारियों के लिए एक और साल मिला है. फिलहाल, इसके बारे में कोई भी नहीं सोच रहा है। मैं अभी भी हर दिन दौड़ रहा हूं और इस संकट से निकलने की कोशिश कर रहा हूं."
सभी के लिए एक कठिन स्थिति
उन्होंने कहा, " ये सिर्फ खेल को नहीं बल्कि ये हमारे द्वारा की जाने वाली हर चीज को प्रभावित कर रहा है. ये सभी के लिए एक कठिन स्थिति है, खासकर वृद्ध लोगों के लिए क्योंकि वे इसससे अधिक असुरक्षित है." धावक ने कहा, " हमें बस एक साथ रहना है और मजबूत रहना है। इससे ही हम इस संकट से बाहर निकल सकते हैं."
2020 टोक्यो ओलंपिक
"हमें बस एक साथ रहना है, मजबूत रहना है. ये दुनिया में हर जगह के लिए एक टेस्ट है और ये बढ़ रहा है." टोक्यो ओलंपिक के स्थगन की घोषणा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ राष्ट्रपति थॉमस बाख की टेलीफोनिक बातचीत के बाद आईओसी और आयोजन समिति ने पिछले हफ्ते की थी.
2020 टोक्यो ओलंपिक, जिसे कोरोनोवायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है, अब अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा और पैरा ओलंपिक गेम्स 24 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे.