ETV Bharat / sports

Dipa Karmakar : ओलंपिक में किया था देश का प्रतिनिधित्व, अब डोप टेस्ट में फेल

रियो ओलंपिक 2016 में चौथे स्थान पर रहकर दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) ने देश को गौरवान्वित किया था. उसके बाद वो सुर्खियों में आईं थीं. वो ओलंपिक में भाग लेने वाली देश की पहली जिम्नास्ट हैं.

dipa karmakar gymnast Banned for 21 months for failing dope test
dipa karmakar
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:02 AM IST

नई दिल्ली : देश का पहली बार ओलंपिक खेलों में जिम्नास्ट में प्रतिनिधित्व करने वाली दीपा करमाकर पर इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (आईटीए) ने बैन लगा दिया है. जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के चलते 21 महीनों का बैन लगाया गया है. आईटीए ने दीपा को हाइजेनामाइन का सेवन करने का दोषी पाया. दीपा करमाकर पर यह बैन 10 जुलाई 2023 तक लगाया गया है. दीपा ने हाइजेनामाइन का सेवन किया था.

डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) पर 21 महीने के लिए बैन लगाया गया है. आईटीए (ITA) ने जानकारी दी कि दीपा करमाकर को 21 महीने के लिए निलंबित किया गया है. ITA ने कहा कि एफआईजी एंटी-डोपिंग नियमों के अनुच्छेद 10.8.2 के अनुसार मामला समाधान समझौते के जरिए यह सुलझाया गया है. दीपा करमाकर देश की पहली जिम्नास्ट हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था.

जानिए क्या है हाइजेनामाइन?
यूनाइटेड स्टेट्स एंटी-डोपिंग एजेंसी (USADA) के अनुसार, हाइजेनामाइन (Higenamine) में मिश्रित एड्रीनर्जिक रिसेप्टर गतिविधि है, जिसका मतलब है कि यह एक सामान्य उत्तेजक के रूप में काम कर सकता है. इसे WADA के 2017 में बैन पदार्थों की लिस्ट में जोड़ा गया था. हाइजेनामाइन एक दमा-विरोधी के रूप में काम कर सकता है. यह कार्डियोटोनिक भी हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह कार्डियक आउटपुट बढ़ाने के लिए हृदय गति को मजबूत करता है.

इसे भी पढ़ें- SAFF Championship : भारत ने पहले मैच में भूटान को हराया, नेहा, अनीता और लिंडा ने लगाई हैट्रिक

कौन हैं दीपा करमाकर?
त्रिपुरा (Tripura) की रहने वाली दीपा करमाकर भारत की टॉप जिम्नास्ट से हैं. दीपा ने 2024 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 (Rio Olympics 2016) में चौथे स्थान प्राप्त किया था. दीपा ने साल 2018 में तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट कॉम्पटिशन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली जिम्नास्ट बनीं थीं.

नई दिल्ली : देश का पहली बार ओलंपिक खेलों में जिम्नास्ट में प्रतिनिधित्व करने वाली दीपा करमाकर पर इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (आईटीए) ने बैन लगा दिया है. जिम्नास्ट दीपा करमाकर पर प्रतिबंधित पदार्थों के सेवन के चलते 21 महीनों का बैन लगाया गया है. आईटीए ने दीपा को हाइजेनामाइन का सेवन करने का दोषी पाया. दीपा करमाकर पर यह बैन 10 जुलाई 2023 तक लगाया गया है. दीपा ने हाइजेनामाइन का सेवन किया था.

डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद दीपा करमाकर (Dipa Karmakar) पर 21 महीने के लिए बैन लगाया गया है. आईटीए (ITA) ने जानकारी दी कि दीपा करमाकर को 21 महीने के लिए निलंबित किया गया है. ITA ने कहा कि एफआईजी एंटी-डोपिंग नियमों के अनुच्छेद 10.8.2 के अनुसार मामला समाधान समझौते के जरिए यह सुलझाया गया है. दीपा करमाकर देश की पहली जिम्नास्ट हैं जिन्होंने रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था.

जानिए क्या है हाइजेनामाइन?
यूनाइटेड स्टेट्स एंटी-डोपिंग एजेंसी (USADA) के अनुसार, हाइजेनामाइन (Higenamine) में मिश्रित एड्रीनर्जिक रिसेप्टर गतिविधि है, जिसका मतलब है कि यह एक सामान्य उत्तेजक के रूप में काम कर सकता है. इसे WADA के 2017 में बैन पदार्थों की लिस्ट में जोड़ा गया था. हाइजेनामाइन एक दमा-विरोधी के रूप में काम कर सकता है. यह कार्डियोटोनिक भी हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह कार्डियक आउटपुट बढ़ाने के लिए हृदय गति को मजबूत करता है.

इसे भी पढ़ें- SAFF Championship : भारत ने पहले मैच में भूटान को हराया, नेहा, अनीता और लिंडा ने लगाई हैट्रिक

कौन हैं दीपा करमाकर?
त्रिपुरा (Tripura) की रहने वाली दीपा करमाकर भारत की टॉप जिम्नास्ट से हैं. दीपा ने 2024 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन जिम्नास्टिक्स चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 (Rio Olympics 2016) में चौथे स्थान प्राप्त किया था. दीपा ने साल 2018 में तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट कॉम्पटिशन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. ऐसा करने वाली वह भारत की पहली जिम्नास्ट बनीं थीं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.