नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक और नया इतिहास रच सकते हैं. आज वह डायमंड लीग के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. नीरज ओलंपिक गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप का सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय हैं. लुसाने में हुई डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले भी नीरज पहले भारतीय एथलीट बने थे. अब वह डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं. नीरज फाइनल मुकाबले में पांच अन्य जेवलिन थ्रोअर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे.
-
𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐛𝐞𝐜𝐤𝐨𝐧𝐬!💪
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India's Golden Boy Neeraj Chopra will be in action at the Diamond League Final 2022 later tonight.
⏰: 11.50 PM IST#DiamondLeague | #ZurichDL | #DLFinal pic.twitter.com/kLZq5wsJSS
">𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐛𝐞𝐜𝐤𝐨𝐧𝐬!💪
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 8, 2022
India's Golden Boy Neeraj Chopra will be in action at the Diamond League Final 2022 later tonight.
⏰: 11.50 PM IST#DiamondLeague | #ZurichDL | #DLFinal pic.twitter.com/kLZq5wsJSS𝐇𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐛𝐞𝐜𝐤𝐨𝐧𝐬!💪
— Olympic Khel (@OlympicKhel) September 8, 2022
India's Golden Boy Neeraj Chopra will be in action at the Diamond League Final 2022 later tonight.
⏰: 11.50 PM IST#DiamondLeague | #ZurichDL | #DLFinal pic.twitter.com/kLZq5wsJSS
नीरज चोपड़ा ने 2017 और 2018 में भी डायमंड लीग में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. ऐसे में जब नीरज आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे तो उनकी नजर खिताब जीतने पर होगी. नीरज चोपड़ा ग्रोइन इंजरी की वजह से बर्मिंघम में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे. नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट लग गई थी. आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन इस साल जुलाई में अमेरिका के यूजीन में हुआ था.
नीरज चोपड़ा के अलावा डायमंड लीग के फाइनल में अन्य पांच भाला फेंक एथलीट हिस्सा लेंगे. ये टूर्नामेंट विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर के बिना हो रहा है, लिहाजा नीरज चोपड़ा खिताब के प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि नीरज को ओलंपिक के सिल्वर पदक विजेता चेक गणराज्य के जैकब वदलेच से कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि जैकब इस सत्र में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंक चुके हैं. डायमंड लीग 2022 का फाइनल गुरुवार 8 सितंबर यानी आज स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लेत्ज़ीग्रंड में खेला जाना है. फाइनल में नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:50 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: SAFF Womens Championship: भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंद कर किया शानदार आगाज