दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे दिन मंगलवार को ग्रुप-डी में डेनमार्क और ट्यूनिशिया (Denmark vs Tunisia) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. पूर मैच में डेनमार्क और ट्यूनिशिया के बीच कड़ा मुकाबला दिखा और फुल टाइम में दोनों टीमें एक भी गोल करने में सफल नहीं हुईं. इसके साथ ही यह मैच 0-0 की बराबरी पर छूटा.
-
It ends all square at the Education City Stadium 🤝@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It ends all square at the Education City Stadium 🤝@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022It ends all square at the Education City Stadium 🤝@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच था, लेकिन दोनों की जीत की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. इस मैच में सबकी नजर डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्शन पर थी, लेकिन वह भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
डेनमार्क: कैस्पर स्माइकल (गोलकीपर), जोकिम एंडरसन, सिमोन केर (कप्तान), एंड्रियास क्रिस्टेंसन, जोकिम माहेले, पियरे-एमिल होएबर्ग, थॉमस डेलाने, क्रिश्चियन एरिक्सन, एंड्रियास स्कोव ओल्सन, कैस्पर डॉल्बर्ग, रैसमस क्रिस्टेंसन.
ट्यूनिशिया: आयमन डाहमेन (गोलकीपर), अली आब्दी, मोंटासर तल्बी, यासीन मरियाह, डायलन ब्रॉन, मोहम्मद ड्रेगर, आइसा लादौनी, एलिस स्कीरी, अनीस बेन स्लीमेन, यूसुफ मस्कनी (कप्तान), इस्साम जेमबाली.