ETV Bharat / sports

फिग्वेरेडो ने बेनाविडेज को हराकर यूएफसी फ्लाईवेट खिताब जीता - फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी)

डेविसन फिग्वेरेडो ने रविवार को जोसेफ बेनाविडेज को एकतरफा मुकाबले में हराकर अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) का फ्लाइवेट वर्ग का खिताब जीत लिया

Deiveson Figueiredo
Deiveson Figueiredo
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:16 PM IST

अबु धाबी : ब्राजील के फिग्वेरिडो ने 19-1 से जीत दर्ज की. पहले दौर में जब 12 सेकेंड का समय बचा था तभी बेनाविडेज अचेत हो गए क्योंकि फिग्वेरिडो ने अपने दोनों हाथों से उनकी गर्दन को जकड़ लिया था. ब्राजील के फिग्वेरिडो ने 19-1 से जीत दर्ज की. एक अन्य मुकाबले में जैक हार्मेनसन ने भी केविन गेस्टेलम को पहले दौर में ही हरा दिया.

डेविसन फिग्वेरेडो यूएफसी के इतिहास के तीसरे 125 पाउंड चैंपियन हैं जिन्होंने 5 महीने के अंदर दूसरी बार जोसेफ बेनाविडेज पर जीत दर्ज की. अबु धाबी के यास आइलैंड में आठ दिनों में यूएफसी ने तीसरी बार मुकाबलों का आयोजन किया.

एक अनुवादक के माध्यम से फिग्वेरेडो ने कहा, "मैं जानता था कि मेरा समय आने वाला था, और ये मेरा समय है. मैं इस बेल्ट का बचाव जारी रखने जा रहा हूं, और मैं एक सक्रिय चैंपियन बनने जा रहा हूं. मैं यहां आना चाहता था और इस बेल्ट को अपने शहर, अपने राज्य, अपने घर ले जाना चाहता था. मुझे यह बेल्ट मिलने पर गर्व है, मैंने कहा कि मैं इसे लेने जा रहा हूं, और मैंने किया."

अबु धाबी : ब्राजील के फिग्वेरिडो ने 19-1 से जीत दर्ज की. पहले दौर में जब 12 सेकेंड का समय बचा था तभी बेनाविडेज अचेत हो गए क्योंकि फिग्वेरिडो ने अपने दोनों हाथों से उनकी गर्दन को जकड़ लिया था. ब्राजील के फिग्वेरिडो ने 19-1 से जीत दर्ज की. एक अन्य मुकाबले में जैक हार्मेनसन ने भी केविन गेस्टेलम को पहले दौर में ही हरा दिया.

डेविसन फिग्वेरेडो यूएफसी के इतिहास के तीसरे 125 पाउंड चैंपियन हैं जिन्होंने 5 महीने के अंदर दूसरी बार जोसेफ बेनाविडेज पर जीत दर्ज की. अबु धाबी के यास आइलैंड में आठ दिनों में यूएफसी ने तीसरी बार मुकाबलों का आयोजन किया.

एक अनुवादक के माध्यम से फिग्वेरेडो ने कहा, "मैं जानता था कि मेरा समय आने वाला था, और ये मेरा समय है. मैं इस बेल्ट का बचाव जारी रखने जा रहा हूं, और मैं एक सक्रिय चैंपियन बनने जा रहा हूं. मैं यहां आना चाहता था और इस बेल्ट को अपने शहर, अपने राज्य, अपने घर ले जाना चाहता था. मुझे यह बेल्ट मिलने पर गर्व है, मैंने कहा कि मैं इसे लेने जा रहा हूं, और मैंने किया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.