ETV Bharat / sports

वापसी में प्रभावित नहीं कर सकीं दीपिका, क्वालीफाइंग दौर में 37वें स्थान पर

दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रही थी. उन्होंने 72 निशाने के क्वालीफिकेशन दौर में 638 का निराशाजनक स्कोर बनाया जिससे वह कोरिया की ली गाहयुन से 37 अंक पीछे रहे जिन्होंने महिला रिकर्व वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

Archery  Archery World Cup  Deepika kumari  Deepika could not impress on her comeback  Deepika finished 37th in the qualifying round  दीपिका कुमारी  भारतीय टीम  स्टार तीरंदाज  तीरंदाजी विश्व कप
Deepika kumari
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 5:29 PM IST

पेरिस: स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भारतीय टीम में वापसी के दौरान क्वालीफाइंग दौर में प्रभावित करने में विफल रहीं और बुधवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अंकिता भगत के पीछे 37वें स्थान पर रहीं. दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रही थी. उन्होंने 72 निशाने के क्वालीफिकेशन दौर में 638 का निराशाजनक स्कोर बनाया जिससे वह कोरिया की ली गाहयुन से 37 अंक पीछे रहे जिन्होंने महिला रिकर्व वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

तीन बार की ओलंपियन दीपिका को इस तरह मुश्किल ड्रॉ मिलेगा और पूर्व नंबर एक तीरंदाज को दूसरे दौर में संभवत: कोरिया की चोई मिसुन से भिड़ना होगा जो रियो ओलंपिक 2016 की टीम स्वर्ण पदक विजेता हैं. पहले दौर में वह इटली चिरारा रेबागलियाटी के सामने होंगी.

यह भी पढ़ें: पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया

अंकिता (644) 31वें स्थान से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहीं और उन्होंने 27वें स्थान पर काबिज तरूणदीप राय (670) के साथ मिश्रित युगल टीम बनाई. प्रवीण जाधव ने भी टोक्यो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वापसी की, वह 688 अंक से 30वें स्थान पर रहे जबकि अनुभवी जयंत तालुकदार (667) ने 32वां स्थान हासिल किया. इससे रिकर्व पुरूष टीम ने ड्रॉ में आठवीं वरीयता प्राप्त की.

वहीं रिकर्व महिला टीम 13वें स्थान पर खिसक गई. इससे पहले भारतीय महिला कंपाउंड टीम कांस्य पदक प्लेऑफ में फ्रांस से पराजित हो गई जबकि पुरूष टीम तुर्की से क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई.

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम ने एक दिन पहले क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहकर उम्मीदें जगाई थी. लेकिन ज्योति, प्रिया गुर्जर और मुस्कान किरार की महिला तिकड़ी को सेमीफाइनल में ब्रिटेन से 228-231 से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय

कांस्य पदक के लिए खेलते हुए टीम दो अंक की बढ़त गंवा बैठी और फ्रांस की सोफी डोडेरमोंट, लोला ग्रांजियां और सैंड्रा हर्व की तिकड़ी से 231-233 से हार गई. भारतीय महिला टीम बाई मिलने से क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी और टीम ने ब्राजील को 230-227 से हराया था. अभिषेक वर्मा, मोहन भारद्वाज और अमन सैनी की पुरूष टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 234-232 की जीत से शुरूआत की लेकिन तुर्की से महज एक अंक से 234-235 से हार गई.

पेरिस: स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भारतीय टीम में वापसी के दौरान क्वालीफाइंग दौर में प्रभावित करने में विफल रहीं और बुधवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में अंकिता भगत के पीछे 37वें स्थान पर रहीं. दुनिया की तीसरे नंबर की तीरंदाज दीपिका पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रही थी. उन्होंने 72 निशाने के क्वालीफिकेशन दौर में 638 का निराशाजनक स्कोर बनाया जिससे वह कोरिया की ली गाहयुन से 37 अंक पीछे रहे जिन्होंने महिला रिकर्व वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

तीन बार की ओलंपियन दीपिका को इस तरह मुश्किल ड्रॉ मिलेगा और पूर्व नंबर एक तीरंदाज को दूसरे दौर में संभवत: कोरिया की चोई मिसुन से भिड़ना होगा जो रियो ओलंपिक 2016 की टीम स्वर्ण पदक विजेता हैं. पहले दौर में वह इटली चिरारा रेबागलियाटी के सामने होंगी.

यह भी पढ़ें: पूल में डूबती अमेरिकी तैराक को कोच ने इस तरह बचाया

अंकिता (644) 31वें स्थान से भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहीं और उन्होंने 27वें स्थान पर काबिज तरूणदीप राय (670) के साथ मिश्रित युगल टीम बनाई. प्रवीण जाधव ने भी टोक्यो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वापसी की, वह 688 अंक से 30वें स्थान पर रहे जबकि अनुभवी जयंत तालुकदार (667) ने 32वां स्थान हासिल किया. इससे रिकर्व पुरूष टीम ने ड्रॉ में आठवीं वरीयता प्राप्त की.

वहीं रिकर्व महिला टीम 13वें स्थान पर खिसक गई. इससे पहले भारतीय महिला कंपाउंड टीम कांस्य पदक प्लेऑफ में फ्रांस से पराजित हो गई जबकि पुरूष टीम तुर्की से क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई.

विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम ने एक दिन पहले क्वालीफाइंग में दूसरे स्थान पर रहकर उम्मीदें जगाई थी. लेकिन ज्योति, प्रिया गुर्जर और मुस्कान किरार की महिला तिकड़ी को सेमीफाइनल में ब्रिटेन से 228-231 से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय

कांस्य पदक के लिए खेलते हुए टीम दो अंक की बढ़त गंवा बैठी और फ्रांस की सोफी डोडेरमोंट, लोला ग्रांजियां और सैंड्रा हर्व की तिकड़ी से 231-233 से हार गई. भारतीय महिला टीम बाई मिलने से क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी और टीम ने ब्राजील को 230-227 से हराया था. अभिषेक वर्मा, मोहन भारद्वाज और अमन सैनी की पुरूष टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 234-232 की जीत से शुरूआत की लेकिन तुर्की से महज एक अंक से 234-235 से हार गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.