ताल्लिन (इस्टोनिया): भारत के पुरुष पहलवान दीपक पुनिया ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. दीपक ने रूस के एलिक सेबुजुकोव को 86 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात देकर यह खिताबी जीत हासिल कर इतिहास रचा है.
दीपक जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 18 साल बाद भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दीपक ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया था.
![दीपक पुनिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4139164_deepak-punia.jpg)
वहीं विक्की चहर ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने मंगोलिया के बाटमागनई इंखतुवशिन को मात दे कांस्य पदक अपनी झोली में डाला.
19 साल के दीपक ने कजाकिस्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली है. वे 14 से 11 सितंबर तक होन वाले टूर्नामेंट में 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह विश्व चैम्पियनशिप टोक्यो ओलम्पिक-2020 का भी हिस्सा होगी.