नई दिल्ली : एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किलो) ने आसान जीत के साथ बुल्गारिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव से होगा. दीपक ने बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.
वहीं, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जोइरोव ने अमेरिका के एंथोनी हेरेरा को 5-0 से हराया. पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया ( 51 किलो ) और भाग्यवती कचारी ( 75 किलो ) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई.
महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई. पुरुष वर्ग में मनजीत सिंह ( प्लस 91 किलो ) भी हारकर बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें- गुलमर्ग विंटर स्पोर्ट्स के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थान होगा: किरण रिजिजू
दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काइजेबे को क्वार्टर फाइनल में हराने वाली गूलिया को रोमानिया की लाकरामियाआरा पेरिजोच ने 5-0 से हराया. कचारी भी इसी अंतर से अमेरिका की नाओमी ग्राहम से हार गई. मनजीत को आर्मेनिया के गुरजेन होवहानिस्यान ने मात दी.