ETV Bharat / sports

डकार रैली : तीसरे चरण में सीएस संतोष 36वें स्थान पर रहे - डकार रैली news

डकार रैली के तीसरे चरण में हीरो मोटोस्पोर्टर्स टीम के दो अन्य चालक पुर्तगाल के जोकिम रोड्रिग्ज 20वें जबकि जर्मनी के सेबास्टियन बुहलेर 21वें स्थान पर रहे.

Dakar rally
Dakar rally
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:42 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 7:09 AM IST

जेद्दाह : मोटोस्पोर्ट्स की सबसे चुनौतीपूर्ण रेस में से एक डकार रैली का तीसरा चरण भारतीय दुपहिया कंपनी हीरो मोटोस्पोर्ट्स के लिए मिला जुला रहा जहां मंगलवार को उसके भारतीय राइडर सीएस संतोष 36वें स्थान पर रहे.

वीडियो

हीरो मोटोस्पोर्टर्स टीम के दो अन्य चालक पुर्तगाल के जोकिम रोड्रिग्ज 20वें जबकि जर्मनी के सेबास्टियन बुहलेर 21वें स्थान पर रहे. रोड्रिग्ज ने प्राइस से 17 मिनट 28 सेकेंड तो वहीं बुहलेर ने 18 मिनट तीन सेकेंड अधिक समय लिया.

इस चरण में राइडरों को 629 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी. इसमें से रेस का हिस्सा 403 किलोमीटर का था. तीन चरण के बाद ओवरऑल रैंकिंग में रोड्रिग्ज 19वें, बुहलेर 24वें और संतोष 34वें स्थान पर हैं.

Dakar rally
सीएस संतोष

इस बीच, रेडबुल केटेएम फैक्ट्री टीम के टॉबी प्राइस ने सऊदी अरब के वादी अद-दवासिर में हुए इस चरण को तीन घंटे 33 मिनट 23 सेकेंड के समय के साथ अपने नाम किया. संतोष ने उनसे 30 मिनट 52 सेकेंड अधिक का समय लिया.

जेद्दाह : मोटोस्पोर्ट्स की सबसे चुनौतीपूर्ण रेस में से एक डकार रैली का तीसरा चरण भारतीय दुपहिया कंपनी हीरो मोटोस्पोर्ट्स के लिए मिला जुला रहा जहां मंगलवार को उसके भारतीय राइडर सीएस संतोष 36वें स्थान पर रहे.

वीडियो

हीरो मोटोस्पोर्टर्स टीम के दो अन्य चालक पुर्तगाल के जोकिम रोड्रिग्ज 20वें जबकि जर्मनी के सेबास्टियन बुहलेर 21वें स्थान पर रहे. रोड्रिग्ज ने प्राइस से 17 मिनट 28 सेकेंड तो वहीं बुहलेर ने 18 मिनट तीन सेकेंड अधिक समय लिया.

इस चरण में राइडरों को 629 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी. इसमें से रेस का हिस्सा 403 किलोमीटर का था. तीन चरण के बाद ओवरऑल रैंकिंग में रोड्रिग्ज 19वें, बुहलेर 24वें और संतोष 34वें स्थान पर हैं.

Dakar rally
सीएस संतोष

इस बीच, रेडबुल केटेएम फैक्ट्री टीम के टॉबी प्राइस ने सऊदी अरब के वादी अद-दवासिर में हुए इस चरण को तीन घंटे 33 मिनट 23 सेकेंड के समय के साथ अपने नाम किया. संतोष ने उनसे 30 मिनट 52 सेकेंड अधिक का समय लिया.

Last Updated : Jan 6, 2021, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.