ETV Bharat / sports

CWG 2022: सिंधु ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में जगह बनाई - राष्ट्रमंडल खेलों 2022

पीवी सिंधु ने बैडमिंटन का पहला मेडल पक्का कर लिया है. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया.

commonwealth games 2022  22वें कॉमनवेल्थ गेम्स
commonwealth games 2022
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 7:04 PM IST

बर्मिंघम: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाए. भारत की 27 साल की खिलाड़ी सिधु ने महिला एकल मैच में अपने बेहतर तकनीकी खेल की बदौलत सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-19 21-17 से हराया. राष्ट्रमंडल खेलों 2014 और 2018 में महिला एकल में क्रमश: कांस्य और रजत पदक जीतने वाली सिंधु साफ तौर पर दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच बेहतर खिलाड़ी थीं.

सिंधु के बाएं पैर में हालांकि पट्टी बंधी थी जिससे उन्हें मूवमेंट में थोड़ी परेशानी हो रही थी. सिंगापुर की खिलाड़ी ने बेहतर शुरुआत करते हुए 8-4 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया. सिंधु ने ड्रॉप शॉट से अंक जुटाकर ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली थी. यिओ जिया मिन ने इसके बाद कई गलतियां करते हुए सिंधु को अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका दिया जिससे भारतीय खिलाड़ी ने 19-12 की बढ़त बना ली. सिंगापुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 16-19 किया लेकिन इसके बाद नेट पर शॉट उलझा बैठी जिससे सिंधु को तीन गेम प्वाइंट मिले.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता

यिओ जिया मिन ने दो गेम प्वाइंट बचाए लेकिन सिंधु ने तीसरे पर अंक जुटाकर गेम जीत लिया. यिओ जिया मिन ने दूसरे हाफ में भी बेहतर शुरुआत की. सिंधु ने हालांकि लगातार पांच अंक के साथ बराबरी हासिल कर ली. सिंधु स्मैश के साथ ब्रेक तक बढ़त बनाए हुए थी. सिंगापुर की खिलाड़ी ने इसके बाद शॉट बाहर मारा और एक शॉट नेट पर उलझाया जिससे सिंधु फाइनल में जगह बनाने से सिर्फ दो अंक की दूरी पर पहुंच गईं. सिंधु को पांच मैच प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने दो गंवाए लेकिन फिर दमदार स्मैश के साथ फाइनल में जगह बनाई.

लक्ष्य सेन पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंचे: लक्ष्य सेन भी राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने हालांकि सिंगापुर के जिया हेंग तेह के खिलाफ दूसरे गेम में लय गवां दी. उन्होंने हालांकि रैंकिंग में 87वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ वापसी करते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की. बीस साल के लक्ष्य ने शुरुआती गेम में अपने आक्रामक खेल से विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से 1-0 की बढ़त कायम कर ली.

दूसरे गेम में जिया ने खेल की गति को कम कर के बेहतर शुरुआत की. ब्रेक के समय जिया के पास 11-9 की बढ़त थी, लेकिन लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर उन्होंने 16-9 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने इसके बाद वापसी की लेकिन जिया ने तीन अंक से गेम अपने नाम कर लिया. निर्णायक गेम में लक्ष्य को हर अंक के लिए मेहनत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने 11-7 की बढ़त हासिल की और फिर चार मैच प्वाइंट हासिल किया. उन्होंने पहले मैच को ही भुनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. सेन ने मैच के बाद कहा, मैं दूसरे गेम में लय में हासिल नहीं कर सका लेकिन अंत में मैं परिणाम अपनी ओर करने में सफल रहा. पहले गेम में दर्शकों के समर्थन ने भी काफी मदद की.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता स्वर्ण

बर्मिंघम: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाए. भारत की 27 साल की खिलाड़ी सिधु ने महिला एकल मैच में अपने बेहतर तकनीकी खेल की बदौलत सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-19 21-17 से हराया. राष्ट्रमंडल खेलों 2014 और 2018 में महिला एकल में क्रमश: कांस्य और रजत पदक जीतने वाली सिंधु साफ तौर पर दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच बेहतर खिलाड़ी थीं.

सिंधु के बाएं पैर में हालांकि पट्टी बंधी थी जिससे उन्हें मूवमेंट में थोड़ी परेशानी हो रही थी. सिंगापुर की खिलाड़ी ने बेहतर शुरुआत करते हुए 8-4 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया. सिंधु ने ड्रॉप शॉट से अंक जुटाकर ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली थी. यिओ जिया मिन ने इसके बाद कई गलतियां करते हुए सिंधु को अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका दिया जिससे भारतीय खिलाड़ी ने 19-12 की बढ़त बना ली. सिंगापुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 16-19 किया लेकिन इसके बाद नेट पर शॉट उलझा बैठी जिससे सिंधु को तीन गेम प्वाइंट मिले.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता

यिओ जिया मिन ने दो गेम प्वाइंट बचाए लेकिन सिंधु ने तीसरे पर अंक जुटाकर गेम जीत लिया. यिओ जिया मिन ने दूसरे हाफ में भी बेहतर शुरुआत की. सिंधु ने हालांकि लगातार पांच अंक के साथ बराबरी हासिल कर ली. सिंधु स्मैश के साथ ब्रेक तक बढ़त बनाए हुए थी. सिंगापुर की खिलाड़ी ने इसके बाद शॉट बाहर मारा और एक शॉट नेट पर उलझाया जिससे सिंधु फाइनल में जगह बनाने से सिर्फ दो अंक की दूरी पर पहुंच गईं. सिंधु को पांच मैच प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने दो गंवाए लेकिन फिर दमदार स्मैश के साथ फाइनल में जगह बनाई.

लक्ष्य सेन पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंचे: लक्ष्य सेन भी राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने हालांकि सिंगापुर के जिया हेंग तेह के खिलाफ दूसरे गेम में लय गवां दी. उन्होंने हालांकि रैंकिंग में 87वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ वापसी करते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की. बीस साल के लक्ष्य ने शुरुआती गेम में अपने आक्रामक खेल से विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से 1-0 की बढ़त कायम कर ली.

दूसरे गेम में जिया ने खेल की गति को कम कर के बेहतर शुरुआत की. ब्रेक के समय जिया के पास 11-9 की बढ़त थी, लेकिन लक्ष्य की गलतियों का फायदा उठाकर उन्होंने 16-9 की बढ़त बना ली. लक्ष्य ने इसके बाद वापसी की लेकिन जिया ने तीन अंक से गेम अपने नाम कर लिया. निर्णायक गेम में लक्ष्य को हर अंक के लिए मेहनत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने 11-7 की बढ़त हासिल की और फिर चार मैच प्वाइंट हासिल किया. उन्होंने पहले मैच को ही भुनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. सेन ने मैच के बाद कहा, मैं दूसरे गेम में लय में हासिल नहीं कर सका लेकिन अंत में मैं परिणाम अपनी ओर करने में सफल रहा. पहले गेम में दर्शकों के समर्थन ने भी काफी मदद की.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता स्वर्ण

Last Updated : Aug 7, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.