ETV Bharat / sports

CWG 2022: बर्मिंघम में ‘भिंडी मसाला’ से खुश हुए भारतीय एथलीट

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 शुरू हो चुका है. 28 जुलाई से शुरू होकर राष्ट्रमंडल खेल आठ अगस्त तक चलेंगे. इसको लेकर खूब उत्साह और उमंग देखने के लिए मिल रही है.

CWG 2022  Birmingham  Indian athletes  Bhindi Masala  Commonwealth Games 2022  र्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022  भारतीय एथलीट  भिंडी मसाला से खुश हुए भारतीय एथलीट  भिंडी मसाला
CWG 2022
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:51 AM IST

बर्मिंघम: भारतीय एथलीट बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान खेल गांव की किचन में ‘भिंडी मसाला’ की सब्जी देखकर हैरान हो गए और उन्हें भले ही तीन अलग-अलग खेल गांव में रखा गया हो, लेकिन वे ‘घर जैसा महसूस’ कर रहे हैं. खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को भले ही बर्मिंघम में तीन अलग अलग खेल गांव में रखा गया हो लेकिन जिमनास्टिक कोच अशोक मिश्रा का कहना है कि यहां ‘घर जैसा महसूस’ हो रहा है. मिश्रा ने पीटीआई से कहा, यह ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम भारत में हैं.

भारतीय मूल के कई लोग यहां सुरक्षा अधिकारी, स्वयंसेवक और खानसामा के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पिछले दिन खानसामा ने हमारे लिए भिंडी मसाला बनाकर हमें हैरान कर दिया और हमारे खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया. हम घर जैसा महसूस कर रहे हैं.

वहीं, खेल गांव में समलैंगिक समुदाय के लिए मुद्दों पर चर्चा करने और अभिव्यक्त करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है. ब्रिटेन के ‘डाइविंग’ स्टार टॉम डाले ने सार्वजनिक रूप से एक अन्य पुरूष के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है और वह मशाल उठाने वालों में शामिल थे और कुछ इसे इसे समग्रता की ओर उठाये गए कदम की तरह देख रहे हैं. राष्ट्रमंडल सदस्यों में से आधे देशों में समान लिंग रिश्ते के खिलाफ कानून हैं लेकिन डाले ने कहा, हम देशों में कानून बदलने नहीं जा सकते लेकिन हम लोगों के लिए सुरक्षित माहौल में मुद्दों पर चर्चा के लिये मौके बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Opening Ceremony: सिंधु और मनप्रीत ने लहराया तिरंगा, खेलों की आधिकारिक शुरुआत

उन्होंने कहा,जब भी हमें अपने मूल्यों के बोर में बात करने का मौका मिलता है, हमें ऐसा करना चाहिए. सीजीएफ अध्यक्ष डेम लुसे मार्टिन ने कहा, हम सभी का बराबरी से देखते हैं, हम लिंग नहीं देखते, हम जाति और रंग नहीं देखते. वहीं त्रिनिदाद एवं टोबैगो 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए राष्ट्रमंडल युवा खेलों की अगले साल मेजबानी करेगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: आज इन खेलों में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बर्मिंघम: भारतीय एथलीट बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान खेल गांव की किचन में ‘भिंडी मसाला’ की सब्जी देखकर हैरान हो गए और उन्हें भले ही तीन अलग-अलग खेल गांव में रखा गया हो, लेकिन वे ‘घर जैसा महसूस’ कर रहे हैं. खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को भले ही बर्मिंघम में तीन अलग अलग खेल गांव में रखा गया हो लेकिन जिमनास्टिक कोच अशोक मिश्रा का कहना है कि यहां ‘घर जैसा महसूस’ हो रहा है. मिश्रा ने पीटीआई से कहा, यह ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम भारत में हैं.

भारतीय मूल के कई लोग यहां सुरक्षा अधिकारी, स्वयंसेवक और खानसामा के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पिछले दिन खानसामा ने हमारे लिए भिंडी मसाला बनाकर हमें हैरान कर दिया और हमारे खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ उठाया. हम घर जैसा महसूस कर रहे हैं.

वहीं, खेल गांव में समलैंगिक समुदाय के लिए मुद्दों पर चर्चा करने और अभिव्यक्त करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है. ब्रिटेन के ‘डाइविंग’ स्टार टॉम डाले ने सार्वजनिक रूप से एक अन्य पुरूष के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की है और वह मशाल उठाने वालों में शामिल थे और कुछ इसे इसे समग्रता की ओर उठाये गए कदम की तरह देख रहे हैं. राष्ट्रमंडल सदस्यों में से आधे देशों में समान लिंग रिश्ते के खिलाफ कानून हैं लेकिन डाले ने कहा, हम देशों में कानून बदलने नहीं जा सकते लेकिन हम लोगों के लिए सुरक्षित माहौल में मुद्दों पर चर्चा के लिये मौके बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Opening Ceremony: सिंधु और मनप्रीत ने लहराया तिरंगा, खेलों की आधिकारिक शुरुआत

उन्होंने कहा,जब भी हमें अपने मूल्यों के बोर में बात करने का मौका मिलता है, हमें ऐसा करना चाहिए. सीजीएफ अध्यक्ष डेम लुसे मार्टिन ने कहा, हम सभी का बराबरी से देखते हैं, हम लिंग नहीं देखते, हम जाति और रंग नहीं देखते. वहीं त्रिनिदाद एवं टोबैगो 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित हुए राष्ट्रमंडल युवा खेलों की अगले साल मेजबानी करेगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: आज इन खेलों में भारतीय खिलाड़ी दिखाएंगे दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.