ETV Bharat / sports

Kerala Blasters Selection Trial : माकपा विधायक केरला ब्लास्टर्स के चयन ट्रायल में बने रोड़ा - माकपा विधायक पीवी श्रीनिजिन

CPI MLA PV Srinijin : आज केरला ब्लास्टर्स ने अंडर-17 टीम के चयन के लिए ट्रायल जिस स्टेडियम में होना था. उस मैदान का गेट खोलने से माकपा विधायक पी.वी. श्रीनिजिन ने इनकार कर दिया है. इसके चलते केरला ब्लास्टर्स के चयन ट्रायल में देरी हो गई.

Kerala Blasters Selection Trial
Kerala Blasters Selection Trial
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:39 PM IST

कोच्चि : केरला ब्लास्टर्स के चयन ट्रायल में माकपा विधायक और एर्नाकुलम जिला खेल परिषद के अध्यक्ष पीवी श्रीनिजिन ने सोमवार को देरी की है. पीवी श्रीनिजिन ने सोमवार को स्थानीय स्टेडियम का गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसी मैदान में केरला ब्लास्टर्स ने अंडर-17 टीम के चयन के लिए ट्रायल लेना था. लेकिन मैदान का दरवाजा नहीं खुलने के चलते सिलेक्शन के प्रोसेज में देरी हुई. सरकारी स्कूल में सुबह 6 बजे जब राज्य भर से अपने माता-पिता के साथ करीब 100 छात्र स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन यहां के गेट पर ताला लगा था.

मैदान के गेट पर ताला लगा देखकर सभी छात्र परेशान हो गए. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केरला ब्लास्टर्स का किराया बकाया था. इसलिए पीवी श्रीनिजिन ने मैदान का गेट नहीं खोलने दिया. वहीं, दूर से आए सभी छात्रों ने गेट के बाहर विरोध किया तो खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन के कहने पर निगम पार्षद मौके पर पहुंचे और गेट का ताला खुलवाया गया. वहीं, विधायक पीवी श्रीनिजिन ने कहा है कि उन्होंने स्कूल के गेट पर इसलिए ताला लगवाया था. क्योंकि टीम प्रबंधन ने खेल परिषद के बकाया किराए का भुगतान नहीं किया है. आठ महीने के किराए के लिए 8 लाख रुपये की सामूहिक राशि देय है और परिषद ने इस संबंध में उन्हें एक पत्र भी भेजा है.

केरल राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष यू शराफ अली ने स्पष्ट किया है कि केरला ब्लास्टर्स ने पिछले महीने से अपना बकाया चुका दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लास्टर्स और उनके बीच एक साल का मौजूदा अनुबंध है. इस अवधि के भीतर परीक्षण करने या अन्य सुविधाओं का उपयोग करने के लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है. टूर्नामेंट आयोजित करते समय या अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ही पूर्व अनुमति लेनी चाहिए. कोच्चि में हुई घटना खेदजनक थी और इससे बचा जाना चाहिए था.

कोच्चि : केरला ब्लास्टर्स के चयन ट्रायल में माकपा विधायक और एर्नाकुलम जिला खेल परिषद के अध्यक्ष पीवी श्रीनिजिन ने सोमवार को देरी की है. पीवी श्रीनिजिन ने सोमवार को स्थानीय स्टेडियम का गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसी मैदान में केरला ब्लास्टर्स ने अंडर-17 टीम के चयन के लिए ट्रायल लेना था. लेकिन मैदान का दरवाजा नहीं खुलने के चलते सिलेक्शन के प्रोसेज में देरी हुई. सरकारी स्कूल में सुबह 6 बजे जब राज्य भर से अपने माता-पिता के साथ करीब 100 छात्र स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन यहां के गेट पर ताला लगा था.

मैदान के गेट पर ताला लगा देखकर सभी छात्र परेशान हो गए. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि केरला ब्लास्टर्स का किराया बकाया था. इसलिए पीवी श्रीनिजिन ने मैदान का गेट नहीं खोलने दिया. वहीं, दूर से आए सभी छात्रों ने गेट के बाहर विरोध किया तो खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन के कहने पर निगम पार्षद मौके पर पहुंचे और गेट का ताला खुलवाया गया. वहीं, विधायक पीवी श्रीनिजिन ने कहा है कि उन्होंने स्कूल के गेट पर इसलिए ताला लगवाया था. क्योंकि टीम प्रबंधन ने खेल परिषद के बकाया किराए का भुगतान नहीं किया है. आठ महीने के किराए के लिए 8 लाख रुपये की सामूहिक राशि देय है और परिषद ने इस संबंध में उन्हें एक पत्र भी भेजा है.

केरल राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष यू शराफ अली ने स्पष्ट किया है कि केरला ब्लास्टर्स ने पिछले महीने से अपना बकाया चुका दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लास्टर्स और उनके बीच एक साल का मौजूदा अनुबंध है. इस अवधि के भीतर परीक्षण करने या अन्य सुविधाओं का उपयोग करने के लिए किसी पूर्व अनुमति की आवश्यकता नहीं है. टूर्नामेंट आयोजित करते समय या अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए ही पूर्व अनुमति लेनी चाहिए. कोच्चि में हुई घटना खेदजनक थी और इससे बचा जाना चाहिए था.

पढ़ें- Wrestlers Protest : नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं बृजभूषण शरण सिंह, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के सामने रखी बड़ी शर्त

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.