ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण विश्व एथलेटिक्स ने बढ़ाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि - विश्व एथलेटिक्स

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, “टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफिकेशन को छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है."

World Athletics
World Athletics
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:23 PM IST

लंदन: विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित कर दी.

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, “टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफिकेशन छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है."

इसमें कहा गया, "इस अवधिक के दौरान किसी भी स्पर्धा के नतीजे टोक्यो 2020 के कोटे या विश्व रैंकिंग के लिए मान्य नहीं होंगे. ये नतीजे आंकड़ों के लिहाज से सशर्त दर्ज किए जाएंगे लेकिन खिलाड़ी के क्वालीफिकेशन के लिए मान्य नहीं होंगे."

World Athletics, Tokyo Olympics
विश्व एथलेटिक्स

बयान में कहा गया, "दुनिया भर में हालात सामान्य होने पर क्वालीफिकेशन अवधि एक दिसंबर 2020 से 2021 के बीच रहेगी. कुल क्वालीफिकेशन अवधि चार महीने लंबी होगी."

जो खिलाड़ी पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, वे ओलंपिक में भाग ले सकेंगे. उनके साथ वे खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलेंगे जो बढ़ी हुई अवधि में क्वालीफिकेशन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे. 50 किलोमीटर पैदल चाल और मैराथन के लिए क्वालीफिकेशन 31 मई 2021 को और बाकी स्पर्धाओं के लिए 29 जून को खत्म होंगे.

World Athletics, Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक

2022 तक के लिए स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक को 2021 में 23 जुलाई से कराये जाने की घोषणा के बाद एथलेटिक्स की विश्व संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स ने 2021 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को जारी एक बयान में यह घोषणा की.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, “हम टोक्यो ओलंपिक की 2021 की नई तारीखों का स्वागत करते हैं. इससे हमारे एथलीटों को ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में लौटने के लिए पूरा समय मिलेगा. हम अब विश्व चैंपियनशिप की नई तारीखों पर काम करेंगे.”

World Athletics, Tokyo Olympics
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

टोक्यो ओलंपिक 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होंगे जबकि 2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन ओरेगांव में 6 से 15 अगस्त तक होना था.

ऐसी स्थिति में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन संभव नहीं था इसलिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया.

बता दें कि विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14.31 लाख के पार हो चुकी है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हजार के पार हो गई है. यूरोपीय देश और अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

लंदन: विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित कर दी.

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, “टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालीफिकेशन छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है."

इसमें कहा गया, "इस अवधिक के दौरान किसी भी स्पर्धा के नतीजे टोक्यो 2020 के कोटे या विश्व रैंकिंग के लिए मान्य नहीं होंगे. ये नतीजे आंकड़ों के लिहाज से सशर्त दर्ज किए जाएंगे लेकिन खिलाड़ी के क्वालीफिकेशन के लिए मान्य नहीं होंगे."

World Athletics, Tokyo Olympics
विश्व एथलेटिक्स

बयान में कहा गया, "दुनिया भर में हालात सामान्य होने पर क्वालीफिकेशन अवधि एक दिसंबर 2020 से 2021 के बीच रहेगी. कुल क्वालीफिकेशन अवधि चार महीने लंबी होगी."

जो खिलाड़ी पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं, वे ओलंपिक में भाग ले सकेंगे. उनके साथ वे खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलेंगे जो बढ़ी हुई अवधि में क्वालीफिकेशन प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे. 50 किलोमीटर पैदल चाल और मैराथन के लिए क्वालीफिकेशन 31 मई 2021 को और बाकी स्पर्धाओं के लिए 29 जून को खत्म होंगे.

World Athletics, Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक

2022 तक के लिए स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक को 2021 में 23 जुलाई से कराये जाने की घोषणा के बाद एथलेटिक्स की विश्व संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स ने 2021 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को जारी एक बयान में यह घोषणा की.

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, “हम टोक्यो ओलंपिक की 2021 की नई तारीखों का स्वागत करते हैं. इससे हमारे एथलीटों को ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में लौटने के लिए पूरा समय मिलेगा. हम अब विश्व चैंपियनशिप की नई तारीखों पर काम करेंगे.”

World Athletics, Tokyo Olympics
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

टोक्यो ओलंपिक 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होंगे जबकि 2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन ओरेगांव में 6 से 15 अगस्त तक होना था.

ऐसी स्थिति में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन संभव नहीं था इसलिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया.

बता दें कि विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 14.31 लाख के पार हो चुकी है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 82 हजार के पार हो गई है. यूरोपीय देश और अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.