ETV Bharat / sports

उम्मीद है साल के आखिर में मुझे मुकाबले में उतरने का मौका मिलेगा : मुक्केबाज विजेंदर - India's professional boxing star Vijender Singh

COVID-19 महामारी के कारण भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अपनी सारी योजनाओं को रद करना पड़ा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि साल के आखिरी छह महीने में वो रिंग में उतरकर अपने वर्तमान करियर को फिर से शुरु कर सकेंगे.

India's professional boxing star Vijender Singh
India's professional boxing star Vijender Singh
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 2:01 PM IST

हैदराबाद : 12 जीत के साथ सर्किट में अपराजेय विजेंदर को अमेरिका में हॉल ऑफ फेमर बॉब अरुम के शीर्ष रैंक प्रचार के साथ अनुबंधित किया गया है, जो घातक कोविड-19 के प्रकोप से तबाह हो गया है.

साल के आखिर में मिलेगा मौका

India's professional boxing star Vijender Singh
मुक्केबाज विजेंदर सिंह

मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलिंपिक पदक विजेता 34 वर्षीय विजेंदर ने कहा, ''मैं मई में रिंग में उतरने वाला था, लेकिन मौजूदा स्थिति के कारण अब इसे रद कर दिया गया है लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजों में सुधार होगा और मुझे साल के आखिर में लड़ने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि ये काम करेगा."

दिल्ली में घर पर प्रशिक्षण जारी

India's professional boxing star Vijender Singh
पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह

उन्होंने कहा, "जाहिर है, मैं नुकसान में हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जो किया जा सके. इसलिए, आप इसके साथ शांति बनाए रखें और चीजों को सामान्य करने की प्रतीक्षा करें." 34 वर्षीय ने कहा कि वो शेप में रहने के लिए दिल्ली में घर पर प्रशिक्षण जारी रख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मेरे पास ये सुनिश्चित करने के लिए घर पर सब कुछ है कि मुझे अपना प्रशिक्षण बाहर लेने ना जाना पड़े. मैं अपनी ट्रेनिंग खुद करता हूं, जो असामान्य नहीं है.'' विजेंदर के ट्रेनर मैनचेस्टर स्थित ली बीयर्ड हैं, जो उनके मुकाबले से कुछ हफ्ते पहले उनसे जुड़ते हैं.

हैदराबाद : 12 जीत के साथ सर्किट में अपराजेय विजेंदर को अमेरिका में हॉल ऑफ फेमर बॉब अरुम के शीर्ष रैंक प्रचार के साथ अनुबंधित किया गया है, जो घातक कोविड-19 के प्रकोप से तबाह हो गया है.

साल के आखिर में मिलेगा मौका

India's professional boxing star Vijender Singh
मुक्केबाज विजेंदर सिंह

मुक्केबाजी में भारत के पहले ओलिंपिक पदक विजेता 34 वर्षीय विजेंदर ने कहा, ''मैं मई में रिंग में उतरने वाला था, लेकिन मौजूदा स्थिति के कारण अब इसे रद कर दिया गया है लेकिन मुझे उम्मीद है कि चीजों में सुधार होगा और मुझे साल के आखिर में लड़ने का मौका मिलेगा. मुझे लगता है कि ये काम करेगा."

दिल्ली में घर पर प्रशिक्षण जारी

India's professional boxing star Vijender Singh
पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह

उन्होंने कहा, "जाहिर है, मैं नुकसान में हूं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जो किया जा सके. इसलिए, आप इसके साथ शांति बनाए रखें और चीजों को सामान्य करने की प्रतीक्षा करें." 34 वर्षीय ने कहा कि वो शेप में रहने के लिए दिल्ली में घर पर प्रशिक्षण जारी रख रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मेरे पास ये सुनिश्चित करने के लिए घर पर सब कुछ है कि मुझे अपना प्रशिक्षण बाहर लेने ना जाना पड़े. मैं अपनी ट्रेनिंग खुद करता हूं, जो असामान्य नहीं है.'' विजेंदर के ट्रेनर मैनचेस्टर स्थित ली बीयर्ड हैं, जो उनके मुकाबले से कुछ हफ्ते पहले उनसे जुड़ते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.