टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने कहा है कि खेलों को दोबारा स्थगित करने का सवाल ही नहीं है.
टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इसी साल होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है और अब यह खेल 2021 में, 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे.
टोक्यो ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि खेलों को दोबारा स्थगित करने का सवाल ही नहीं है.
टोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा ताक्या ने कहा, "दोबारा स्थगित करने के लिए हमारे पास बी प्लान नहीं है और काम इस अनुमान से चल रहा है कि खेल 23 जुलाई 2021 को शुरू होंगे."
उन्होंने कहा, "हम नए लक्ष्य की तरफ काम कर रहे हैं. हमारे पास बी प्लान नहीं है."
इससे पहले एक स्वास्थ विशेषज्ञ ने कहा था कि जब तक कोरोनावायरस की वैक्सिन नहीं मिल जाती तब तक ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए.
प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा, "अगर हमें एक साल के अंदर वैक्सिन मिल जाती है तो मुझे लगता है कि ओलंपिक हो सकता है. लेकिन अगर नहीं मिलती है तो मुझे लगता है कि खेलों का आयोजन नहीं किया जा सकता."
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि टोक्यो ओलंपिक खेलों को 2021 तक के लिए स्थगित किया गया है न कि 2022 तक के लिए, क्योंकि मेजबान जापान अगले साल ग्रीष्मकाल के बाद इसका आयोजन नहीं कर सकता.
एक समाचार एजेंसी ने आईओसी के हवाले से कहा, "हमारे जापानी समकक्ष और प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि जापान अगली गर्मियों के बाद इसका आयोजन नहीं कर सकता है. यह आयोजन समिति और पूरे देश के लिए मुश्किल काम है."