बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि कोरोनावायरस के कारण वह अपनी विश्व रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं करेगा और उस रैंकिंग में यथास्थिति बनी रहेगी, जोकि उसने पिछले महीने जारी की थी.
आईटीटीएफ ने कहा कि अप्रैल की रैंकिंग कार्यकारी समिति के विश्लेषण के बाद जारी की जाएगी, जिसकी बैठक 15 अप्रैल से पहले होने की उम्मीद नहीं है. संस्था ने कहा कि जब तक खिलाड़ी खेलते नहीं हैं तब तक रैंकिंग स्थिर रहेगी.
इसके अलावा विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने भी मंगलवार को विश्व रैंकिंग स्थिर कर दी थी और कहा था कि रैंकिंग 17 मार्च तक जो थी वही रहेंगी और इन्हीं के आधार पर कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एंट्री मिलेगी.
बीडब्ल्यूएफ ने भी अपने सभी टूर्नामेंट्स 12 अप्रैल तक टाल दिए हैं.
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण दुनिया के 181 देशों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख के पार हो गया है, जबकि इस महामारी के चलते 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का अंकाड़ा बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार (3 अप्रैल) को पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. अभी तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2069 हो गई है. वहीं, इस वैश्विक महामारी से 53 लोग मारे जा चुके हैं.