ETV Bharat / sports

कोरोना के कारण AICF कराएगी डिजिटल ईजीएम - अखिल भारतीय शतरंज महासंघ

चंडीगढ़ शतरंज संघ के सचिव विप्नेश भारद्वाज ने कहा कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के कारण सदस्य बैठक में वीडियो/ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे

Chess
Chess
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:16 AM IST

चेन्नई: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के 12 राज्य संघों द्वारा बुलाई गई विशेष बैठक तय तारीख 22 अप्रैल को ही होगी. चंडीगढ़ शतरंज संघ के सचिव विप्नेश भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी.

भारद्वाजा ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "विशेष बैठक अपने तय कार्यक्रम पर ही होगी. 19 राज्य संघों ने इन सदस्यों के नाम भेज दिए हैं जो इस बैठक में हिस्सा लेंगे."

भारद्वाज के मुताबिक, इस समय कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के कारण सदस्य बैठक में वीडियो/ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे.

एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान के समर्थन से इस बैठक को कोरोना गैम्बिट नाम दिया गया है. इसका कारण कोरोनावायरस के कारण उतपन्न हुए मौजूदा हालात हैं.

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ लोगो

भारद्वाज ने कहा, "आप इसे कोरोना गैम्बिट कह सकते हैं."

इस बैठक में वित्तीय मामलों, एआईसीएफ से संबंध रखने वाले तमाम कोर्ट केस, बंगाल शतरंज संघ के मुद्दे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

राज्य संघों ने अध्यक्ष पी.आर. वेंकटरामा राजा द्वारा चौहन को पदसे हटाने के बाद बुलाई है. एआईसीएफ इस समय दो खांचों में बंटा हुआ है जिसमें एक राजा और एक चौहान का है.

चेन्नई: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के 12 राज्य संघों द्वारा बुलाई गई विशेष बैठक तय तारीख 22 अप्रैल को ही होगी. चंडीगढ़ शतरंज संघ के सचिव विप्नेश भारद्वाज ने इस बात की जानकारी दी.

भारद्वाजा ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "विशेष बैठक अपने तय कार्यक्रम पर ही होगी. 19 राज्य संघों ने इन सदस्यों के नाम भेज दिए हैं जो इस बैठक में हिस्सा लेंगे."

भारद्वाज के मुताबिक, इस समय कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के कारण सदस्य बैठक में वीडियो/ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लेंगे.

एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान के समर्थन से इस बैठक को कोरोना गैम्बिट नाम दिया गया है. इसका कारण कोरोनावायरस के कारण उतपन्न हुए मौजूदा हालात हैं.

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ लोगो

भारद्वाज ने कहा, "आप इसे कोरोना गैम्बिट कह सकते हैं."

इस बैठक में वित्तीय मामलों, एआईसीएफ से संबंध रखने वाले तमाम कोर्ट केस, बंगाल शतरंज संघ के मुद्दे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

राज्य संघों ने अध्यक्ष पी.आर. वेंकटरामा राजा द्वारा चौहन को पदसे हटाने के बाद बुलाई है. एआईसीएफ इस समय दो खांचों में बंटा हुआ है जिसमें एक राजा और एक चौहान का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.